Taliban को नहीं रास आया पाकिस्तान का दखल, जानें ISI चीफ के खिलाफ क्या बोला भड़का कमांडर
Zee News
अफगानिस्तान (Afghanistan) में सरकार गठन यानी पदों के बंटवारे के बीच तालिबान (Taliban) की पाकिस्तान से नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो क्लिप भी इस बात की ओर इशारा कर रही है.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में सरकार गठन यानी पदों के बंटवारे के बीच तालिबान (Taliban) की पाकिस्तान से नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो क्लिप भी इस बात की ओर इशारा कर रही है. इस ऑडियो में एक तालिबानी कमांडर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पाकिस्तान (Pakistan) ने इंटरनेशनल लेवल पर उसकी साख खराब कर दी है. इस ऑडियो क्लिप में राष्ट्रपति भवन में हुई गोलीबारी का भी जिक्र है, ऐसी कुछ घटनाओं का जिम्मेदार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के चीफ फैज हमीद को बताया जा रहा है. In this audio file that was leaked, Mullah Fazel Akhund mentions about fight took place inside Arg Palace. ऑडियो से संकेत मिलते हैं कि तालिबान और पाकिस्तान के बीच तनाव कैबिनेट में पद और ISI प्रमुख के दखल को लेकर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फैज हमीद ने हक्कानी और क्वेटा शुरा से कुछ नामों की पेशकश की थी. इससे भड़के तालिबानी कमांडर ने कहा, 'पंजाबी जनरल फैज हमीद ने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है.' वहीं सूत्र बताते हैं कि काबुल पहुंचे ISI चीफ ने सिर्फ हक्कानी और क्वेटा शुरा के लोगों को कैबिनेट सदस्य बनाने पर मजबूर किया था. — Natiq Malikzada (@natiqmalikzada)More Related News