Taliban के Supreme Leader Hibatullah Akhundzada ने जारी किया बयान, बताया कैसे काम करेगी नई सरकार
Zee News
तालिबान के सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने बयान जारी करके बताया है कि तालिबानी हुकूमत में अफगानिस्तान कैसा होगा. इस बयान में बड़ी-बड़ी बातें कहीं गई हैं, लोगों से मुल्क न छोड़ने की अपील भी की गई है, लेकिन ये नहीं बताया गया कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में कोई कमी आएगी या नहीं.
काबुल: तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में अपनी सरकार का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही तालिबान के सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा (Hibatullah Akhundzada) का बयान सामने आया है. तालिबान ने अपने सुप्रीम लीडर का पहला बयान जारी करते हुए बताया है कि उसके राज में भविष्य का अफगानिस्तान कैसा होगा. बयान में अखुंदजादा ने कहा कि नई सरकार जल्द काम करना शुरू करेगी और शरिया कानून को बनाए रखा जाएगा. बयान में कहा गया है कि तालिबान (Taliban) सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों, संधियों और उन संकल्पों के लिए प्रतिबद्ध है जो इस्लामी कानून के खिलाफ नहीं हैं. तालिबान शरिया के ढांचे के भीतर सभी देशवासियों को धार्मिक और आधुनिक विज्ञान के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करेगा. साथ ही तालिबान इस्लाम के दायरे में मानवाधिकारों, अल्पसंख्यकों के अधिकारों के सहित वंचित लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए गंभीर और प्रभावी कदम उठाएगा.More Related News