Taliban के शिक्षा मंत्री का ‘ज्ञान’ सुन चकरा जाएगा आपका दिमाग, जानें ऐसा क्या कहा?
Zee News
तालिबानी हुकूमत में अफगानिस्तान के बच्चों का भविष्य क्या होगा, ये वहां के शिक्षामंत्री के बयान से स्पष्ट हो जाता है. शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने वाले शेख मौलवी नूरुल्लाह मुनीर का कहना है कि आज के वक्त में पीएचडी या मास्टर डिग्री की कोई वैल्यू नहीं. कुछ मायने रखता है तो बस ताकत.
काबुल: तालिबान (Taliban) शिक्षा को लेकर क्या सोच रखता है, इसका अंदाजा उसके शिक्षा मंत्री (Minister of Education) के बयान से हो जाता है. अफगानिस्तान के शिक्षा मंत्री की कुर्सी संभालने वाले शेख मौलवी नूरुल्लाह मुनीर (Sheikh Molvi Noorullah Munir) की नजर में पीएचडी या मास्टर डिग्री की कोई वैल्यू नहीं. उनका कहना है कि ताकत के आगे शिक्षा मायने नहीं रखती, तालिबानियों ने भी ताकत के बल पर सत्ता हासिल की है. This is the Minister of Higher Education of the Taliban -- says No Phd degree, master's degree is valuable today. You see that the Mullahs & Taliban that are in the power, have no Phd, MA or even a high school degree, but are the greatest of all. तालिबान (Taliban) ने अपनी सरकार का ऐलान कर दिया है. मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद (Mullah Hasan Akhund) को जहां प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. वहीं, शिक्षा मंत्रालय की कमान शेख मौलवी नूरुल्लाह मुनीर (Sheikh Molvi Noorullah Munir) के हाथों में दी गई है. हालांकि, लगता नहीं है कि मुनीर इसके काबिल हैं. शिक्षा मंत्री का कहना है कि पीएचडी और मास्टर डिग्री की कोई वैल्यू नहीं है, क्योंकि मुल्लाओं के पास ड्रिग्रियां नहीं हैं और फिर भी वे सबसे महान हैं’.More Related News