Taliban का नया फरमान, Panjshir में इंटरनेट पर पाबंदी; टीवी पर महिला एंकर्स हुईं Ban
Zee News
अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद आतंकियों ने Co-Educational सिस्टम को बैन कर दिया है. एक अफगानी मीडिया रिपोर्ट तो यह तक कहती है कि कंधार में रेडियो और टीवी स्टेशन पर म्यूजिक और महिला आवाज के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) के कुल 34 प्रान्तों में से पंजशीर (Panjshir) अकेला ऐसा प्रान्त है जो अब तक तालिबानी आतंकियों के कब्जे से बाहर है. वहां तालिबानियों की नहीं, बल्कि आज भी राष्ट्र प्रेमी अफगानियों की हुकूमत चल रही है. लेकिन बौखलाए तालिबान (Taliban) ने शुक्रवार शाम से पंजशीर प्रान्त में इंटरनेट, कॉल और मैसेज सर्विस बंद कर दी है. अफगान रेजिस्टेंस फोर्स के प्रमुख अहमद मसूद जूनियर के प्रवक्ता फहीम दश्ती ने Zee News के साथ इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कल शाम से पूरे पंजशीर में टेलीकॉम सर्विस ठप कर दी गई है. मोबाइल इंटरनेट के अलावा कॉल और मैसेज की सुविधाओं को भी बंद कर दिया गया है. तालिबान का यह कदम पंजशीर की आम जनता के खिलाफ है.More Related News