Taliban का नया फरमान, हफ्ते भर में वापस करने होंगे सरकारी वाहन और हथियार
Zee News
तालिबान के प्रवक्ता जैबिदुल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट करके नया फरमान जारी किया. तालिबान ने सरकारी कर्मचारियों से काम पर वापस आने की बात कही है, लेकिन अफगानियों को सभी सरकारी संपत्ति वापस करनी होगी.
काबुल: अफगानिस्तान में कब्जा करने के बाद से तालिबान नए-नए फरमान जारी कर रहा है. कभी वो शरिया कानून की बात करता है तो कभी एयरपोर्ट पर लोगों को जाने से रोकता है. इसी तरह तालिबान ने एक नया फरमान जारी किया है, जिसके मुताबिक सभी अफगानी नागरिकों को सरकारी संपत्ति अगले सात दिनों में वापस करनी होगी. ये जानकारी तालिबानी प्रवक्ता जैबिदुल्लाह मुजाहिद के हवाले से मिली है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ट्विटर पोस्ट में मुजाहिद के हवाले से बताया कि अब काबुल में रहने वाले लोगों को वाहन, हथियार, गोला-बारूद समेत सभी सरकारी संपत्ति वापस करनी होगी. अफगानी नागरिकों को इसके लिए 7 दिन का समय दिया गया है. अगर इस समय में लोगों ने सरकारी संपत्ति वापस नहीं की तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. ये आदेश वहां के सभी नागरिकों पर लागू होगा.More Related News