
T20 World Cup Rishabh Pant: भारत-पाक 'महामुकाबले' से पहले ऋषभ पंत का दावा, बोले- किंग कोहली संग करेंगे बड़ी पार्टनरशिप
AajTak
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पाकिस्तान से मुकाबले से पहले दावा किया है कि वह विराट कोहली के साथ साझेदारी करने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि कोहली का अपार अनुभव दबाव की स्थिति से निपटने में मदद करता है. भारत-पाक मुकाबला रविवार को मेलबर्न में खेला जाना है.
T20 World Cup Rishabh Pant: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करने के लिए तैयार है. पाकिस्तान के खिलाफ 'महामुकाबले' के साथ भारतीय टीम अपने ग्रुप में बढ़त हासिल करने के लिए बेताब है. इस बीच टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उम्मीद जताई कि वह पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को मेलबर्न में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के टीम के पहले मैच में पूर्व कप्तान कोहली के साथ अपनी बल्लेबाजी साझेदारी फिर बना पाएंगे. उनका कहना है कि कोहली का अपार अनुभव दबाव की स्थिति से निपटने में मदद करता है.
कोहली के साथ बल्लेबाजी पर पंत ने ऐसा कहा -
टी20 वर्ल्ड कप की वेबसाइट ने पंत के हवाले से कहा, ‘वह (कोहली) वास्तव में आपको सिखा सकते हैं कि परिस्थितियों से कैसे निपटना है, जिससे भविष्य में आपको अपने क्रिकेट सफर में मदद मिल सकती है. इसलिए उनके साथ बल्लेबाजी करना हमेशा की तरह अच्छा है.’ उन्होंने कहा, ‘बहुत अनुभव रखने वाले व्यक्ति का आपके साथ बल्लेबाजी करना अच्छा है क्योंकि वह आपको खेल को आगे बढ़ाने और प्रत्येक गेंद में एक रन के साथ दबाव को बनाए रखने के तरीके के बारे में बता सकता है.’
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के नाबाद अर्धशतकों से पाकिस्तान ने पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत को 10 विकेट से हरा दिया था. भारत ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे, लेकिन पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया था.
'हसन अली के एक ही ओवर में दो छक्के मारे थे'
25 साल के पंत ने 39 रनों की पारी खेलने के अलावा तत्कालीन कप्तान कोहली के साथ 53 रन जोड़े थे. पंत ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैंने हसन अली के एक ही ओवर में दो छक्के मारे थे. हम सिर्फ रन गति बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि हमने शुरुआती विकेट खो दिए थे और हमने साझेदारी की थी- मैंने और विराट ने.’ इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘हम रन गति बढ़ा रहे थे और मैंने उसे एक हाथ से दो छक्के मारे... मेरा विशेष शॉट.’

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.