T20 World Cup 2022: प्लेयर के लिए ‘भद्दी’ बात बोल बुरी तरह फंसे वसीम अकरम और वकार युनूस
AajTak
टी-20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज़ को हराकर हर किसी को हैरान कर दिया. इस बीच उनके प्लेयर मार्क वॉट पर्चा लेकर ग्राउंड में दिखे तो उनकी तस्वीर वायरल हुई. इसको लेकर वसीम अकरम और वकार युनूस ने विवादित बयान दिया है, जिसकी आलोचना हो रही है.
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है और शुरुआती कुछ दिनों में ही कमाल के मैच देखने को मिले हैं. लेकिन इस बीच एक विवाद भी हो गया है, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज़ के मैच के दौरान स्कॉटिश प्लेयर मैदान पर पर्चा हाथ में लिए हुए दिखे थे. इसपर पाकिस्तान के दो लीजेंड खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी काफी निंदा की जा रही है. हाल ही में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज़ को 42 रनों से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप में उलटफेर किया था और हर किसी को हैरान कर दिया था. इस मैच में स्कॉटलैंड की ओर से हीरो रहे थे स्पिनर मार्क वॉट, जिन्होंने 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे. मैच के दौरान वह अपनी जेब में एक पर्चा लेकर घूम रहे थे, जिसपर उन्होंने अपना प्लान लिखा हुआ था. इस पर्ची पर लिखा था कि बल्लेबाज के स्लॉट में बॉल ना फेंके. पर्चा लिए मार्क वॉट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लेकिन इसी तस्वीर पर पाकिस्तान के लीजेंड बॉलर वसीम अकरम और वकार युनूस ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी काफी निंदा हो रही है.
क्या बोले वकार युनूस और वसीम अकरम? पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर चर्चा के दौरान वसीम अकरम, वकार युनूस, शोएब मलिक और मिस्बाह उल हक ने इस बारे में बात की. शुरुआत वसीम अकरम ने की और स्कॉटलैंड के प्लेयर का मज़ाक उड़ाया. वसीम अकरम ने कहा, ‘मुझे लगा इसकी मां ने कहा है कि एक किलो बर्फ और तीन नींबू लेकर आना. ये डकवर्थ लुईस तो नहीं है.’ बीच में टोकते हुए मिस्बाह उल हक ने कहा कि अगर सीरियसली बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मैचअप है, जिसमें यह लिखा हुआ है कि किस बल्लेबाज को कौन-सा बॉल करना है. वसीम अकरम ने कहा कि एक बॉलर के तौर पर मुझे किसी पर्ची की ज़रूरत तो नहीं है. इस दौरान वकार युनूस ने कहा कि हो सकता है उसे कोई डाइमेंशिया या ज़ाइमर वगैरह की दिक्कत हो, जिसकी वजह से उसे चीज़ें याद ना रहती हों. अंत में शोएब मलिक ने कहा कि किस बल्लेबाज को कौन-सी बॉल डालनी है, ये इससे तय किया गया होगा.
SHAME ON YOU @wasimakramlive @captainmisbahpk @waqyounis99 @realshoaibmalik Look How They Make Fun Of Pooran's Skin Color & Scotland Bowlers.. Pathetic !!! UNBELIEVABLE !! YOU JUST LOST EVERY RESPECT I HAD FOR U GUYS #T20WorldCup #CricketTwitter @TheRealPCB https://t.co/3BhzB0uUyO
मज़ाक उड़ाने पर भड़के लोग वसीम अकरम ने इसी वीडियो में वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी निकोलस पूरन का भी मज़ाक उड़ाया और कहा कि हमें तो पूरन ही नहीं दिखता, उसका नाम क्या दिखेगा. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की गई. कुछ यूज़र्स ने लिखा कि वसीम अकरम, वकार युनूस को शर्म आनी चाहिए कि वह किसी खिलाड़ी के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. इसके अलावा कई यूज़र्स ने लिखा कि किसी पर रेसिस्ट कमेंट करना काफी गलत है और लीजेंड खिलाड़ियों को ऐसा नहीं करना चाहिए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.