T20 World Cup: विराट ने की ऐसी हरकत, रोहित शर्मा हुए शर्मसार
Zee News
एक यूजर ने इस बात पर लिखा, रोहित ने टास के वक्त कहा था विराट को आराम दिया गया है. ये देखिए विराट ने गेंदबाजी की, फील्डिंग की और अब वह कप्तानी भी कर रहे हैं.
नई दिल्ली: विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अनबन की अक्सर खबरें आती ही रहती है. इसकी ताजा मिसाल बुधवार के मैच में देखने को मिली. भारत ने बुधवार को दूसरे वार्म अप मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. इसमें टीम इंडिया की कप्तानी करने उतरे रोहित की नियमित कप्तान विराट के कारण फजीहत हो गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने विराट को ट्रोल किया. Rohit is walking ahead of Kohli & Kohli talking arrogantly Clear Rift between Virat Kohli & Rohit Sharma Rohit at toss said virat is rested and now virat is bowling, fielding and even captaining the side. This man was rested but bowling bhi kar rha fielding bhi kr rha. Commitment level
फील्डिंग करने लगे विराट टी20 विश्व कप से पहले भारत और आस्ट्रेलिया से मुकाबला हुआ. टीम की कप्तानी रोहित कर रहे थे. टास करने के लिए आरोन फिंच के साथ वह पहुंचे और टीम पर बात की. टास जीतकर आस्ट्रेलिया के कप्तान ने बल्लेबाजी चुनी. टीम को रोहित ने बताया कि उनकी टीम के तीन खिलाड़ियों को इस मैच के लिए आराम दिया गया है. उन्होंने कहा कोहली, बुमराह और शमी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. लेकिन जब फील्डिंग करने के लिए टीम इंडिया उतरी तो रोहित के ठीक पीछे मैदान पर बाकी खिलाड़ियों के साथ विराट भी पहुंच गए. — Shoronjeet Banerjee (@shoronjeet02) — Aman (@onlykohli_) — Aman (@onlykohli_)