T20 World Cup: आज होगा सुपर-12 की आखिरी दो टीमों का फैसला, भारत के ग्रुप में होगी एक की एंट्री, जानें पूरा समीकरण
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में क्वालिफिकेशन राउंड के नुकाबले हो रहे है. इसी कड़ी में शुक्रवार (21 अक्टूबर) को ग्रुप-बी के दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहले मैच में जिम्बाब्वे का सामना स्कॉटलैंड से होना है. वहीं दूसरे मुकाबले में आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टक्कर होगी. इन दोनों मैच के बाद ही तय होगा कि कौन सी टीम सुपर-12 के किस ग्रुप में पहुंचेगी.
टी20 वर्ल्ड कप में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. इस कड़ी में शुक्रवार (21 अक्टूबर) को होबार्ट में क्वालिफाइंग राउंड ग्रुप-बी के दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में जिम्बाब्वे का सामना स्कॉटलैंड से होना है. वहीं दूसरे मुकाबले में आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच भिड़ंत होनी है. इन दोनों मैचों के बाद ही यह तय होगा कि कौन सी टीम सुपर-12 के किस ग्रुप में पहुंचेगी.
बताते चलें कि ग्रुप-बी की विनर टीम यानी कि पहले नंबर पर रहने वाली टीम ही भारत के ग्रुप-2 में पहुंचेगी. वेस्टइंडीज, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे में दो टीमें अपने मैच जीतती हैं, वे सुपर-12 में पहुंच जाएगी. फिलहाल स्कॉटलैंड बेहतर नेट रन के चलते अंक तालिका में शीर्ष पर है, वहीं जिमबाब्वे की टीम दूसरे नंबर पर है. यदि शुक्रवार को दोनों मैच बारिश के चलते रद्द हो जाते हैं, तो स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे सुपर 12 में पहुंच जाएंगे.
उधर गुरुवार को क्वालिफाइंग राउंड ग्रुप-ए से दो टीमों ने सुपर-12 में एंट्री मारी थी. ये दो टीमें नीदरलैंड और श्रीलंका थीं. नीदरलैंड ने क्वालिफाइंग राउंड-1 के ग्रुप-ए में श्रीलंका के बाद दूसरा स्थान हासिल किया. इसके चलते उसे सुपर-12 स्टेज के ग्रुप-2 में एंट्री मिली है जिसमें भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश की टीमें शामिल है. श्रीलंका की बात करें तो उसने क्वालिफाइंग राउंड-1 में अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया जिसके चलते वह सुपर-12 स्टेज के ग्रुप-1 में पहुंची. उस ग्रुप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान की टीम पहले से ही शामिल है.
तीन स्टेज में खेला जा रहा वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप 2022 कुल तीन स्टेज में खेला जा रहा है, जिसमें राउंड 1, सुपर-12 और प्लेऑफ मुकाबले शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में भाग ले रही 16 में से 8 टीमों ने सीधे ग्रुप-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि बाकी 4 टीमें क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर इसमें जगह बनाने वाली थी.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.