T20: 'जो लिखा है, वो होने वाला है, लेकिन...', संन्यास का जिक्र होने पर कप्तान रोहित का दार्शनिक अंदाज
AajTak
टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. कैप्टन रोहित शर्मा ने विश्व विजेता बनने के बाद कहा कि वे टी20 से संन्यास नहीं लेना चाहते थे, लेकिन स्थिति ऐसी है कि मुझे लगा कि यही सबसे सही समय है. इस दौरान बातचीत के बीच रोहित का दार्शनिक अंदाज भी देखने को मिला है.
इंडियन क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका को हराकर जीत हासिल की है. इसके बाद टीम के कैप्टन रोहित शर्मा का दार्शनिक अंदाज सामने आया है. रोहित ने कहा कि मैं बिलीव करता हूं कि जो लिखा है, वो होकर रहेगा. मुझे लगता है कि जो हुआ है, वो पहले से लिखा था. लेकिन मैच से पहले ये पता नहीं होता कि क्या लिखा है. यही तो खेल है, यही गेम है. नहीं तो हम लोग आराम से आते कि लिखा ही है.
उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी T20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोचा था. विश्व कप ट्रॉफी के साथ संन्यास लेने से अच्छा और क्या हो सकता है. रोहित ने कभी टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन विराट कोहली की तरह उन्हें युवा पीढ़ी के लिए रास्ता बनाना था, इसी वजह से उन्होंने ये फैसला लिया.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में रोमांचक सात रनों से जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए रोहित ने कहा कि टी20 को अलविदा कहने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था. रोहित ने कहा कि वे आईपीएल खेलना जारी रखेंगे.
37 वर्षीय रोहित ने कहा कि मैं अपने भविष्य के बारे में इस तरह के फैसले नहीं लेता. मुझे अंदर से जो भी सही लगता है, मैं वही करने की कोशिश करता हूं. मैं भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचता या इस बारे में भी कभी नहीं सोचा कि मैं पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद यह विश्व कप खेलूंगा या नहीं.
यह भी पढ़ें: 'हमारी तरह भारत के करोड़ों फैंस को लंबे अरसे से इस पल का इंतजार था', खिताब जीतने पर बोले रोहित शर्मा
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.