T Raja Singh Threat: टी राजा सिंह फिर आया धमकी भरा कॉल, बीजेपी विधायक ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र
AajTak
टी. राजा सिंह ने बुधवार को दावा किया कि उन्हें धमकी भरी कॉल मिली हैं. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनकी शिकायत पर पुलिस टीम उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. साथ ही उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी पत्र लिखा है.
तेलंगाना से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक टी. राजा सिंह ने बुधवार को दावा किया कि उन्हें धमकी भरी कॉल मिली हैं. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनकी शिकायत पर पुलिस टीम उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. साथ ही उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी पत्र लिखा है.
पुलिस की कथित कार्रवाई न करने के विरोध करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि उन्होंने कॉल करने वाले एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी का फोन नंबर दे दिया है, ताकि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और अपनी जांच शुरू करे.
राजा सिंह ने एक वीडियो में कहा कि उन्हें बुधवार सुबह से लगातार अलग-अलग देशों के फोन नंबर से धमकी भरी कॉल आ रही हैं.
तेलंगाना की गोशामहल से विधायक राजा सिंह ने दावा किया कि एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल की, जिस पर फिलिस्तीन से जुड़ी तस्वीर लगी थी. उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने कहा कि वह पाकिस्तान से कॉल कर रहा है.
राजा सिंह ने दावा किया कि जब भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री थे. तब भी उन्हें धमकी भरे फोन आए थे और उस समय भी पुलिस ने शिकायत करने पर जांच नहीं की थी. कॉल करने वालों में से एक ने धमकी दी थी कि राजा सिंह द्वारा एक से अधिक नंबर इस्तेमाल करने पर भी कॉल जारी रहेगी.
राजा सिंह ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजा है, जिसकी एक कॉपी तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक को भी भेजी है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.