Suryakumar yadav T20 World Cup: 'सूर्या दूसरे ग्रह से आए हैं... बॉलर जाए तो कहां जाए', सूर्यकुमार की पारी देखकर पाकिस्तानी दिग्गज भी हैरान
AajTak
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज वसीम अकरम और वकार यूनिस ने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सूर्या किसी दूसरे ग्रह से आए हैं. उनके पास मैदान के हर कोने में बॉल पहुंचाने की काबिलियत है. यही वजह भी है कि उन्हें मौजूदा क्रिकेट जगत का 360 डिग्री प्लेयर भी कहा जाने लगा है.
Suryakumar yadav T20 World Cup: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्या का बल्ला जमकर चल रहा है और उन्होंने अब तक पांच मैचों में तीन फिफ्टी जमाई हैं. क्रिकेट के दिग्गज भी सूर्या की बैटिंग के कायल हैं.
खासकर पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज वसीम अकरम और वकार यूनिस ने एक स्पोर्ट्स चैनल पर सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सूर्या किसी दूसरे ग्रह से आया है. उसके पास मैदान के हर कोने में बॉल पहुंचाने की काबिलियत है. यही वजह भी है कि उन्हें मौजूदा क्रिकेट जगत का 360 डिग्री प्लेयर भी कहा जाने लगा है. सूर्या टी20 रैंकिंग में भी नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं.
पाकिस्तानी दिग्गजों ने की सूर्या की जमकर तारीफ
वसीम अकरम ने कहा, 'मुझे तो लगता है कि वो (सूर्या) किसी और प्लैनेट से आए हैं. वह हर किसी से बिल्कुल अलग हैं. उन्होंने न सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ, बल्कि दुनिया के टॉप बॉलिंग अटैक के खिलाफ भी रन बनाए हैं.
इसी पैनल में वकार यूनिस भी बैठे हुए थे. जब वसीम अकरम सूर्या के रिकॉर्ड गिना रहे थे, तब बीच में वकार ने कहा, 'आखिर बॉलर जाएं तो जाएं कहां.' अपनी बात रखते हुए उन्होंने आगे कहा, 'ऐसा नहीं है कि वह चौके-छक्के ज्यादा मारते हैं. वह मैदान में हर जगह मारते हैं. वह 360 डिग्री प्लेयर हैं. स्कूप भी खेल लिया... सीधे भी मार दिया.'
इसके बाद वसीम अकरम ने कहा, 'इसे निडरता के साथ खेलना ही कहेंगे. वह टैलेंट के साथ निडर होकर खेलते हैं. डरना नहीं है, गेंद लग भी जाए तो... मजा आता है ऐसे लड़के को खेलते देखकर.'
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.