
Suryakumar yadav T20 World Cup: 'सूर्या दूसरे ग्रह से आए हैं... बॉलर जाए तो कहां जाए', सूर्यकुमार की पारी देखकर पाकिस्तानी दिग्गज भी हैरान
AajTak
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज वसीम अकरम और वकार यूनिस ने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सूर्या किसी दूसरे ग्रह से आए हैं. उनके पास मैदान के हर कोने में बॉल पहुंचाने की काबिलियत है. यही वजह भी है कि उन्हें मौजूदा क्रिकेट जगत का 360 डिग्री प्लेयर भी कहा जाने लगा है.
Suryakumar yadav T20 World Cup: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्या का बल्ला जमकर चल रहा है और उन्होंने अब तक पांच मैचों में तीन फिफ्टी जमाई हैं. क्रिकेट के दिग्गज भी सूर्या की बैटिंग के कायल हैं.
खासकर पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज वसीम अकरम और वकार यूनिस ने एक स्पोर्ट्स चैनल पर सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सूर्या किसी दूसरे ग्रह से आया है. उसके पास मैदान के हर कोने में बॉल पहुंचाने की काबिलियत है. यही वजह भी है कि उन्हें मौजूदा क्रिकेट जगत का 360 डिग्री प्लेयर भी कहा जाने लगा है. सूर्या टी20 रैंकिंग में भी नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं.
पाकिस्तानी दिग्गजों ने की सूर्या की जमकर तारीफ
वसीम अकरम ने कहा, 'मुझे तो लगता है कि वो (सूर्या) किसी और प्लैनेट से आए हैं. वह हर किसी से बिल्कुल अलग हैं. उन्होंने न सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ, बल्कि दुनिया के टॉप बॉलिंग अटैक के खिलाफ भी रन बनाए हैं.
इसी पैनल में वकार यूनिस भी बैठे हुए थे. जब वसीम अकरम सूर्या के रिकॉर्ड गिना रहे थे, तब बीच में वकार ने कहा, 'आखिर बॉलर जाएं तो जाएं कहां.' अपनी बात रखते हुए उन्होंने आगे कहा, 'ऐसा नहीं है कि वह चौके-छक्के ज्यादा मारते हैं. वह मैदान में हर जगह मारते हैं. वह 360 डिग्री प्लेयर हैं. स्कूप भी खेल लिया... सीधे भी मार दिया.'
इसके बाद वसीम अकरम ने कहा, 'इसे निडरता के साथ खेलना ही कहेंगे. वह टैलेंट के साथ निडर होकर खेलते हैं. डरना नहीं है, गेंद लग भी जाए तो... मजा आता है ऐसे लड़के को खेलते देखकर.'

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.