Surat: पत्नी की हत्या, फिर रची हादसे की कहानी… पुलिस ने ऐसे कर दिया वारदात का खुलासा
AajTak
वारदात को अंजाम देने के बाद पत्नी को लेकर घनश्याम अस्पताल पहुंचा. वहां उसने डॉक्टरों को बताया कि उसकी पत्नी बाथरूम में गिर गई है. इस वजह से उसके सिर में चोट आई है. घनश्याम की बात पर अस्पताल के डॉक्टरों ने भरोसा नहीं किया. इस मामले की जानकारी उन्होंने पुलिस को दे दी. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि घनश्याम के दूसरी महिलाओं से भी संबंध हैं.
सूरत शहर के अमरोली थाना क्षेत्र में रहने वाली 29 साल की माया कुमावत की हत्या उसके पति घनश्याम कुमावत की. इसके बाद इस वारदात को हादसे में बदलने की कोशिश की. हालांकि, पाप को छिपाने की उसकी यह कोशिश कामयाब नहीं हो सकी. महिला के परिजनों और पुलिस ने पति की करतूत का पर्दाफाश कर दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
अमरोली पुलिस ने बताया कि घनश्याम ने गला दबाकर माया की घर में हत्या कर दी थी. उसके सिर में चोट भी पहुंचाई थी. घटना सूरत के छापराभाठा इलाके में अरिहंत पार्क सोसायटी की है. वारदात को अंजाम देने के बाद घनश्याम पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा. वहां उसने बताया कि उसकी पत्नी बाथरूम में गिर गई है. इस वजह से उसके सिर में चोट आई है.
यह भी पढ़ें- Surat Model Tanya Singh Suicide: अभिषेक शर्मा से पुलिस ने 6 घंटे की पूछताछ, सवाल पर पुलिस और जवाब पर क्रिकेटर खामोश
पति की बातों पर डॉक्टरों को नहीं था भरोसा
घनश्याम की बात पर अस्पताल के डॉक्टरों ने भरोसा नहीं किया. इस मामले की जानकारी उन्होंने पुलिस को दे दी. दरअसल, डेड बॉडी के हाथ पर चोट के निशान थे, जो बाथरूम में गिरने से नहीं लग सकते थे. लिहाजा, पुलिस को भी इस मामले पर शक था. पुलिस की टीम ने मृतक माया के शव को पोस्टमार्टम के लिए सूरत मनपा संचालित स्मीमेर अस्पताल में भेज दिया.
डॉक्टरों करेंगे महिला के शव का पैनल पोस्टमार्टम
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.