Suez Canal: कैसे निकाला गया स्वेज नहर में फंसा विशालकाय मालवाहक जहाज एवर गिवेन? इस ड्रेजिंग जहाज ने की मदद
Zee News
इजिप्ट की स्वेज नहर (Suez Canal) में फंसे एवर गिवेन (Ever Given) के निकलने में सुपरमून के साथ-साथ मैशआवर (Mashhour) नामक एक ड्रेजिंग (निकर्षण) जहाज का भी बहुत बड़ा योगदान रहा.
स्वेज: इजिप्ट की स्वेज नहर (Suez Canal) में 6 दिन फंसे रहने के बाद सोमवार को विशाल मालवाहक जहाज 'एवर गिवेन (Ever Given)' को खिसका लिया गया. एशिया और यूरोप के बीच माल लेकर जाने वाला, पनामा के ध्वज वाला एवर गिवेन (Ever Given) नामक मालवाहक जहाज मंगलवार को स्वेज नहर में फंस गया था. इससे स्वेज नहर के दोनों तरफ समुद्र में जाम लग गया था और 350 से ज्यादा मालवाहक जहाज फंस गए थे. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, एवर गिवेन (Ever Given) के निकलने में सुपरमून के साथ-साथ मैशआवर (Mashhour) नामक एक ड्रेजिंग (निकर्षण) जहाज का भी बहुत बड़ा योगदान रहा. इस जहाज ने प्रति घंटे 70 हजार क्यूबिक फीट रेत हटाने की क्षमता है. इस जहाज को गुरुवार को काम पर लगाया गया था.More Related News