Success Story: पान वाले की बेटी बनीं SDM, नहीं मानी हार छठवीं बार में क्रैक किया UP PCS एग्जाम
AajTak
Success Story, UP PCS 2022 Result: एक पान बेचने वाले की बेटी की सफलता पर गोंडा वासी बेहद खुश हैं. गोंडा नगर का जानकी नगर मोहल्ला आज ढोल नगाड़ों के बीच तब झूम उठा. ज्योति ने छठवीं बार में यह सफलता हासिल की है. ज्योति चाहती थी कि वो प्रेस्टीजियस जॉब हासिल करके आर्थिक रूप से कमजोर समाज की सेवा करे.
'उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक अपने लक्ष्य को न प्राप्त कर सको.' के मंत्र के सहारे एक पान वाले की बेटी ज्योति चौरसिया यूपीपीसीएस पीसीएस 2022 में 21वां स्थान हासिल कर एसडीएम पद के लिए चुनी गई हैं. ज्योति ने एसडीएम पद पर चयनित होकर परिवार के सपने को साकार किया है. ज्योति ने छठवीं बार में यह सफलता हासिल की है. ज्योति चाहती थीं कि वो प्रेस्टीजियस जॉब हासिल करके आर्थिक रूप से कमजोर समाज की सेवा करें. आज ज्योति जब गोंडा आईं तो बेटी का स्वागत ढोल नगाड़े से हुआ. क्या घर क्या पड़ोसी सभी ने माला-आरती से ज्योति का स्वागत किया.
एक पान बेचने वाले के बेटी की इस बेहतरीन सफलता पर गोंडावासी बेहद खुश हैं. गोंडा नगर का जानकी नगर मोहल्ला आज ढोल नगाड़ों के बीच तब झूम उठा. परिजनों मोहल्ले वालों ने उसकी आरती उतारी और माला पहनाई. ज्योति के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.
नहीं मानी हार छठवीं बार में क्रैक किया यूपी पीसीएस 2022 एग्जाम ज्योति ने गोंडा में ग्रेजुएशन किया व लखनऊ में कॉम्पटीशन की तैयारी शुरू की. ज्योति के मुताबिक, वह 2015 से यूपीपीसीएस का टेस्ट दे रही थी लेकिन प्री भी नहीं निकाल पाती थी. परिजनों ने हौसले बढ़ाया और उसने हार नहीं मानी. इस बार ज्योति पीपीसीएस में 21वां स्थान हासिल कर एसडीएम पद के लिए चुनी गई है. ज्योति गोंडा के तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ रोशन जैकब से इंस्पायर हैं.
आर्थिक तंगी के चलते बेटे ने संभाला परिवार, बेटी ने साकार किया सपना ज्योति के पिता हेम चंद चौरसिया मूल रूप से देवरिया जिले के निवासी हैं, वे 1997 में गोंडा आकर बसे और पान की दुकान से ही बच्चों को पढ़ाया इस काबिल बनाया. ज्योति के पिता की पान भंडार की दुकान शहर के गुरु नानक चौराहे के पास है. उन्होंने बताया कि आज मन बहुत प्रसन्न है, बेटी ने वह कर दिखाया जिसकी उम्मीद बेटे से की थी, लेकिन आर्थिक संकट के चलते वह न कर सका. उनका कहना है कि बेटी या बेटा जो भी हो प्रतिभावान हो परिजनों को उसको आगे बढ़ाने में मदद करनी चाहिए.
ज्योति के पिता ने बताया कि वे गोंडा जॉब के सिलसिले में अकेले आये थे. असफल होने पर फरवरी 1997 में लकड़ी की ढाबली में पान की दुकान खोली. बाद में बच्चों को गोंडा ले आए और गोंडा के ही होकर रह गए. उनका एक बेटा है और 2 बेटियां हैं. सभी की शिक्षा गोंडा में ही हुई. बड़ा बेटा संदीप भी पढ़ने में तेज था उसने कई कॉम्पटीशन दिए लेकिन सफलता नहीं मिली. क्योंकि घर की माली हालत ठीक नहीं थी इसलिए वह भी पान की दुकान पर पापा हेम चंद के साथ बैठने लगा. ज्योति का कहना है कि बड़े भाई ने अपने सपने को मेरे सफलता से साकार किया. उसके असली मोटिवेटर उसके मम्मी पापा और भाई हैं.
हर जीव को जीवनसाथी की तलाश होती है, और इसके लिए वह मुश्किलें भी सहता है. अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए लंबी दूरी तय करता है, और इस बीच एक अद्भुत कहानी सामने आई है.सोशल मीडिया पर एक ऐसी हंपबैक व्हेल कहानी वायरल हो रही है. प्रेम की तलाश में प्रशांत महासागर से हिंद महासागर तक 8,106 मील (13,046 किलोमीटर) का सफर तय किया.
BHU Convocation: 2023 में सुनील पटेल के छोटे भाई अनिल पटेल ने भी BFA में गोल्ड मेडल हासिल किया था और इसी परिवार के सतीश पटेल ने भी 2022 में MFA में गोल्ड मेडल हासिल किया था. इस तरह 2014 से 2023 के बीच 5 गोल्ड मेडल इस परिवार को मिल चुके थे. इस बार बारी थी बहू राजश्री ज्योति पटेल की जिन्होंने 2 गोल्ड मेडल हासिल किए.
सोशल मीडिया पर इन दिनों क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्राइवेट जेट की तस्वीर सामने आ रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. एक रिपोर्ट कहती है उनके पास Gulfstream G650 है. 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, रोनाल्डो के पास पहले Gulfstream G200 जेट था, जिसे उन्होंने 2015 में करीब 170 करोड़ रुपये (19 मिलियन यूरो) में खरीदा था
Lava Blaze Duo 5G Price in India: लावा ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो डुअल स्क्रीन के साथ आता है. ये ब्रांड का दूसरा फोन है, जिसमें डुअल स्क्रीन फीचर दिया गया है. स्मार्टफोन 20 हजार रुपये के बजट में आता है. पहली सेल में आप इस फोन को डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे. इसमें 5000mAh की बैटरी और 64MP का कैमरा दिया गया है.
सोने की तैयारी करते वक्त बिस्तर पर सांप दिख जाए, तो दिल दहलना तय है. दक्षिण अफ्रीका के स्टेलिनबॉश में एक परिवार के साथ ऐसा ही हुआ, जब उनके बिस्तर पर तकिए के नीचे एक खतरनाक केप कोबरा छिपा हुआ मिला. दक्षिण अफ्रीका के स्टेलिनबॉश में एक परिवार के लिए रात का समय डरावना सपना बन गया, जब उन्हें अपने बिस्तर पर तकिए के नीचे केप कोबरा जैसा खतरनाक सांप देखा.