Akhuratha Sankashti Chaturthi 2024: कब है साल की आखिरी संकष्टी चतुर्थी? जानें पूजन का मुहूर्त और खास उपाय
AajTak
Akhuratha Sankashti Chaturthi 2024: मान्यता है कि संकष्टी के दिन गणपति की पूजा करने से घर से नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं. कहा जाता है कि गणेश जी घर की सारी विपदाओं को हर लेते हैं. जो व्यक्ति आज के दिन व्रत रखता है और पूरे आस्था के साथ पूजा करता है, गणपति उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. ये व्रत सूर्योदय से प्रारम्भ होता है और चंद्र दर्शन के बाद संपन्न होता है.
Akhuratha Sankashti Chaturthi 2024: साल की अंतिम संकष्टी चतुर्थी 18 दिसंबर को मनाई जाएगी. संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की उपासना की जाती है. सनातन धर्म में भगवान गणेश को सबसे पूजनीय देवी देवताओं में से एक माना जाता है. श्रीगणेश को बुद्धि, बल और विवेक का देवता माना जाता है. कहते हैं कि भगवान गणेश अपने भक्तों की सभी परेशानियों और विघ्नों को हर लेते हैं इसलिए विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. हिन्दू धर्म में देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए ढेरों व्रत-उपवास आदि किए जाते हैं, लेकिन भगवान गणेश के लिए किए जाने वाला संकष्टी चतुर्थी व्रत सबसे प्रसिद्ध है.
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त (Akhuratha Sankashti Chaturthi 2024 Shubh Muhurat)
उदयातिथि के अनुसार, साल की आखिरी संकष्टी चतुर्थी 18 दिसंबर को मनाई जाएगी. चतुर्थी तिथि की शुरुआत 18 दिसंबर को सुबह 10 बजकर 06 मिनट पर होगी और तिथि का समापन 19 दिसंबर को सुबह 10 बजकर 02 मिनट पर होगा. संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्रमा को अर्घ्य रात 8 बजकर 27 मिनट पर दिया जाएगा.
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पूजन विधि ( Akhuratha Sankashti Chaturthi Pujan Vidhi)
इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें. फिर साफ सुथरे वस्त्र धारण करें. पूजा घर के ईशान कोण में एक चौकी रखें. उसपर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करें. सबसे पहले गणेश जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें. पूजन विधि शुरू करते हुए गणेश जी को जल, दूर्वा, अक्षत, पान अर्पित करें.
गणेश जी से अच्छे जीवन की कामना करें और इस दौरान "गं गणपतये नमः" मंत्र का जाप करें. प्रसाद में गणेश जी को मोतीचूर के लड्डू, बूंदी या पीले मोदक चढ़ाएं. चतुर्थी पूजा संपन्न करते हुए त्रिकोण के अगले भाग पर एक घी का दीया, मसूर की दाल और साबुत मिर्च रखें. पूजा संपन्न होने पर दूध, चंदन और शहद से चंद्रदेव को अर्घ्य दें. फिर प्रसाद ग्रहण करें.
हर जीव को जीवनसाथी की तलाश होती है, और इसके लिए वह मुश्किलें भी सहता है. अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए लंबी दूरी तय करता है, और इस बीच एक अद्भुत कहानी सामने आई है.सोशल मीडिया पर एक ऐसी हंपबैक व्हेल कहानी वायरल हो रही है. प्रेम की तलाश में प्रशांत महासागर से हिंद महासागर तक 8,106 मील (13,046 किलोमीटर) का सफर तय किया.
BHU Convocation: 2023 में सुनील पटेल के छोटे भाई अनिल पटेल ने भी BFA में गोल्ड मेडल हासिल किया था और इसी परिवार के सतीश पटेल ने भी 2022 में MFA में गोल्ड मेडल हासिल किया था. इस तरह 2014 से 2023 के बीच 5 गोल्ड मेडल इस परिवार को मिल चुके थे. इस बार बारी थी बहू राजश्री ज्योति पटेल की जिन्होंने 2 गोल्ड मेडल हासिल किए.
सोशल मीडिया पर इन दिनों क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्राइवेट जेट की तस्वीर सामने आ रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. एक रिपोर्ट कहती है उनके पास Gulfstream G650 है. 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, रोनाल्डो के पास पहले Gulfstream G200 जेट था, जिसे उन्होंने 2015 में करीब 170 करोड़ रुपये (19 मिलियन यूरो) में खरीदा था
Lava Blaze Duo 5G Price in India: लावा ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो डुअल स्क्रीन के साथ आता है. ये ब्रांड का दूसरा फोन है, जिसमें डुअल स्क्रीन फीचर दिया गया है. स्मार्टफोन 20 हजार रुपये के बजट में आता है. पहली सेल में आप इस फोन को डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे. इसमें 5000mAh की बैटरी और 64MP का कैमरा दिया गया है.
सोने की तैयारी करते वक्त बिस्तर पर सांप दिख जाए, तो दिल दहलना तय है. दक्षिण अफ्रीका के स्टेलिनबॉश में एक परिवार के साथ ऐसा ही हुआ, जब उनके बिस्तर पर तकिए के नीचे एक खतरनाक केप कोबरा छिपा हुआ मिला. दक्षिण अफ्रीका के स्टेलिनबॉश में एक परिवार के लिए रात का समय डरावना सपना बन गया, जब उन्हें अपने बिस्तर पर तकिए के नीचे केप कोबरा जैसा खतरनाक सांप देखा.