ऐसे लोगों को शेयर बाजार से हमेशा रहना चाहिए दूर, क्या आपका भी यही चाल-ढाल है?
AajTak
Stock Market Idea: एक आम निवेशक के लिए शेयर बाजार में निवेश के लिए नजरिया हमेशा लंबी अवधि का होना चाहिए. लंबी अवधि के लिए निवेश करने पर रिस्क थोड़ा कम हो जाता है.
शेयर बाजार में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है, लेकिन यह हर किसी के लिए नहीं है. कुछ लोगों के लिए, शेयर बाजार से दूर रहना ही बेहतर होता है ताकि वे वित्तीय जोखिमों और मानसिक तनाव से बच सकें. नीचे कुछ ऐसे लोगों के बारे में उल्लेख किया गया है जिन्हें शेयर बाजार से हमेशा दूर रहना चाहिए.
1. जोखिम लेने से डरने वाले व्यक्ति: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव सामान्य है. जिन लोगों को पैसे के मामले में जोखिम लेना पसंद नहीं है, उनके लिए यह निवेश का साधन उपयुक्त नहीं है. छोटी-छोटी हार भी उनके लिए चिंता का विषय बन सकती है, यानी थोड़ा नुकसान भी उन्हें परेशान कर सकता है.
2. वित्तीय अनुशासन की कमी वाले लोग: शेयर बाजार में सफल होने के लिए उचित वित्तीय अनुशासन और योजना आवश्यक होती है. अगर व्यक्ति अपनी आय और खर्चों का सही प्रबंधन नहीं कर पाता, तो वह निवेश में गंभीर नुकसान उठा सकता है.
3. भावनात्मक निवेशक: जो लोग अपने निवेश को लेकर अत्यधिक भावुक होते हैं, वे अक्सर गलत फैसले ले सकते हैं. बाजार में गिरावट के समय दहशत में आकर शेयर बेच देना, और उछाल के समय बिना सोचे-समझे खरीदारी करना, उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है. फिर तो ऐसे लोग बाजार से दूर ही रहें.
4. निवेश को लेकर जानकारी का अभाव: बिना किसी जानकारी या समझ के निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है. निवेश का सही ज्ञान न होने पर व्यक्ति गलत निर्णय ले सकता है जो उसे आर्थिक हानि पहुंचा सकता है. आपकी गाढ़ी कमाई भी डूब सकती है.
5. शॉर्ट टर्म में पैसे बनाने की चाहत रखने वाले लोग: जिनको निकट भविष्य में पैसे की आवश्यकता होती है, उनके लिए शेयर बाजार में निवेश करना सही नहीं है. शेयर बाजार में पैसे फंस सकते हैं, जिससे धन की त्वरित आवश्यकता पूरी नहीं हो सकेगी.
हर जीव को जीवनसाथी की तलाश होती है, और इसके लिए वह मुश्किलें भी सहता है. अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए लंबी दूरी तय करता है, और इस बीच एक अद्भुत कहानी सामने आई है.सोशल मीडिया पर एक ऐसी हंपबैक व्हेल कहानी वायरल हो रही है. प्रेम की तलाश में प्रशांत महासागर से हिंद महासागर तक 8,106 मील (13,046 किलोमीटर) का सफर तय किया.
BHU Convocation: 2023 में सुनील पटेल के छोटे भाई अनिल पटेल ने भी BFA में गोल्ड मेडल हासिल किया था और इसी परिवार के सतीश पटेल ने भी 2022 में MFA में गोल्ड मेडल हासिल किया था. इस तरह 2014 से 2023 के बीच 5 गोल्ड मेडल इस परिवार को मिल चुके थे. इस बार बारी थी बहू राजश्री ज्योति पटेल की जिन्होंने 2 गोल्ड मेडल हासिल किए.
सोशल मीडिया पर इन दिनों क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्राइवेट जेट की तस्वीर सामने आ रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. एक रिपोर्ट कहती है उनके पास Gulfstream G650 है. 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, रोनाल्डो के पास पहले Gulfstream G200 जेट था, जिसे उन्होंने 2015 में करीब 170 करोड़ रुपये (19 मिलियन यूरो) में खरीदा था
Lava Blaze Duo 5G Price in India: लावा ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो डुअल स्क्रीन के साथ आता है. ये ब्रांड का दूसरा फोन है, जिसमें डुअल स्क्रीन फीचर दिया गया है. स्मार्टफोन 20 हजार रुपये के बजट में आता है. पहली सेल में आप इस फोन को डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे. इसमें 5000mAh की बैटरी और 64MP का कैमरा दिया गया है.
सोने की तैयारी करते वक्त बिस्तर पर सांप दिख जाए, तो दिल दहलना तय है. दक्षिण अफ्रीका के स्टेलिनबॉश में एक परिवार के साथ ऐसा ही हुआ, जब उनके बिस्तर पर तकिए के नीचे एक खतरनाक केप कोबरा छिपा हुआ मिला. दक्षिण अफ्रीका के स्टेलिनबॉश में एक परिवार के लिए रात का समय डरावना सपना बन गया, जब उन्हें अपने बिस्तर पर तकिए के नीचे केप कोबरा जैसा खतरनाक सांप देखा.