'पुलिस ने मेरे साथ कोई बदसलूकी नहीं की, मैं 1.5 महीने से बीमार था', खान सर ने तोड़ी चुप्पी
AajTak
खान सर ने कहा कि मैंने सोचा था कि बीपीएससी परीक्षा समाप्त होने के बाद उचित इलाज कराऊंगा. उस दिन सुबह छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया इसलिए मैं वहां गया और मैंने सोचा कि अगर मैं (विरोध) छोड़ दूंगा तो छात्रों की मांग पूरी नहीं होगी इसलिए मैं वहीं रुक गया. इस तरह मेरा स्वास्थ्य और खराब हो गया.
यूट्यूब में छाये रहने वाले बिहार के सेलिब्रिटी टीचर खान सर ने ठीक होने के बाद पहली बार मीडिया के सामने अपनी बात रखी है. BPSC अभ्यर्थियों के पक्ष में प्रदर्शन, FIR और फिर अस्पताल में भर्ती होने की खबरों के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. इस पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा कि पुलिस ने मेरे साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया, मैं पिछले 1.5 महीने से बीमार था.
उन्होंने आगे कहा कि मैंने सोचा था कि बीपीएससी परीक्षा समाप्त होने के बाद उचित इलाज कराऊंगा. उस दिन सुबह छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया इसलिए मैं वहां गया और मैंने सोचा कि अगर मैं (विरोध) छोड़ दूंगा तो छात्रों की मांग पूरी नहीं होगी इसलिए मैं वहीं रुक गया. इस तरह मेरा स्वास्थ्य और खराब हो गया.
बता दें कि बीते सात दिसंबर को डिहाइड्रेशन और फीवर के बाद उन्हें प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे एक दिन पहले छह दिसंबर को वो बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन में शामिल हुए थे. इसके बाद आज खान सर के ट्विटर हैंडल से फेक पोस्ट को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
गौरतलब है कि छह दिसंबर को बिहार में 70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर खान सर छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद अगले दिन सात दिसंबर शनिवार की सुबह उन पर एफआईआर दर्ज होने की खबर प्राप्त हुई थी. बता दें कि 13 दिसंबर को होने वाली BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर राजधानी पटना में बीपीएससी दफ्तर के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी उग्र प्रदर्शन कर रहे थे. शुक्रवार को दिन में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया था.
ऐसी सूचना मिली थी कि देर शाम में छात्रों के साथ प्रदर्शन करने के बाद पुलिस खान सर को हिरासत में लेकर थाने ले आई थी. हालांकि थाने के गेट के बाहर बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठे हो गए और उन्हें छोड़ने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. बताया जा रहा है कि छात्रों के जुटने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था.
अगले दिन 7 दिसंबर की सुबह खान सर के ट्विटर हैंडल ख़ान ग्लोबल स्टडी पर फ़ेक पोस्ट कर छात्रो को दिग्भ्रमित करने के आरोप में FIR दर्ज किया गया. पटना पुलिस ने खान सर के स्टेटस को लेकर पूरी जानकारी भी मीडिया को दी थी. एसडीपीओ सचिवालय के डॉ अन्नू कुमार ने पुष्टि की थी कि खान सर की कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई.
हर जीव को जीवनसाथी की तलाश होती है, और इसके लिए वह मुश्किलें भी सहता है. अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए लंबी दूरी तय करता है, और इस बीच एक अद्भुत कहानी सामने आई है.सोशल मीडिया पर एक ऐसी हंपबैक व्हेल कहानी वायरल हो रही है. प्रेम की तलाश में प्रशांत महासागर से हिंद महासागर तक 8,106 मील (13,046 किलोमीटर) का सफर तय किया.
BHU Convocation: 2023 में सुनील पटेल के छोटे भाई अनिल पटेल ने भी BFA में गोल्ड मेडल हासिल किया था और इसी परिवार के सतीश पटेल ने भी 2022 में MFA में गोल्ड मेडल हासिल किया था. इस तरह 2014 से 2023 के बीच 5 गोल्ड मेडल इस परिवार को मिल चुके थे. इस बार बारी थी बहू राजश्री ज्योति पटेल की जिन्होंने 2 गोल्ड मेडल हासिल किए.
सोशल मीडिया पर इन दिनों क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्राइवेट जेट की तस्वीर सामने आ रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. एक रिपोर्ट कहती है उनके पास Gulfstream G650 है. 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, रोनाल्डो के पास पहले Gulfstream G200 जेट था, जिसे उन्होंने 2015 में करीब 170 करोड़ रुपये (19 मिलियन यूरो) में खरीदा था
Lava Blaze Duo 5G Price in India: लावा ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो डुअल स्क्रीन के साथ आता है. ये ब्रांड का दूसरा फोन है, जिसमें डुअल स्क्रीन फीचर दिया गया है. स्मार्टफोन 20 हजार रुपये के बजट में आता है. पहली सेल में आप इस फोन को डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे. इसमें 5000mAh की बैटरी और 64MP का कैमरा दिया गया है.
सोने की तैयारी करते वक्त बिस्तर पर सांप दिख जाए, तो दिल दहलना तय है. दक्षिण अफ्रीका के स्टेलिनबॉश में एक परिवार के साथ ऐसा ही हुआ, जब उनके बिस्तर पर तकिए के नीचे एक खतरनाक केप कोबरा छिपा हुआ मिला. दक्षिण अफ्रीका के स्टेलिनबॉश में एक परिवार के लिए रात का समय डरावना सपना बन गया, जब उन्हें अपने बिस्तर पर तकिए के नीचे केप कोबरा जैसा खतरनाक सांप देखा.