![Stock Market Rise: शेयर बाजार में तूफानी तेजी... क्या अमेरिका से आई इस खबर का है असर?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202311/share_market_rise_4-sixteen_nine.jpg)
Stock Market Rise: शेयर बाजार में तूफानी तेजी... क्या अमेरिका से आई इस खबर का है असर?
AajTak
Share Market Rise : BSE Sensex 493.59 अंकों या 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 64,084.92 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में 64,200 के लेवल को पार कर गया. Nifty-50 भी 19,100 के पार ओपन हुआ था.
इजरायल-हमास जंग (Israel-Hamas War) के बीच बीते कई दिनों से शेयर बाजार (Share Market) में जारी गिरावट का सिलसिला गुरुवार को थमा हुआ नजर आया. अमेरिका (US) से एक खबर आने के बाद स्टॉक मार्केट में खुलते ही तूफानी तेजी आई और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) उछलकर 500 अंकों से ज्यादा चढ़ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एकस्चेंज के निफ्टी (Nifty) भी रॉकेट की रफ्तार से भागा. बता दें कि यूएस फेडरल रिजर्व (US Fed) ने अपनी ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला किया है.
सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा का उछाल सबसे पहले बात करते हैं भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी के बारे में तो गुरुवार को सुबह 9.15 बजे पर मार्केट की शुरुआत हरे रंग पर हुई. BSE Sensex 493.59 अंकों या 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 64,084.92 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में 64,200 के लेवल को पार कर गया. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 520.30 अंक की उछाल के साथ 64,111.63 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. NSE Nifty भी 151.50 अंकों की बढ़त के साथ 19,140.70 के स्तर पर पहुंच गया था.
Adani की कंपनी का शेयर चमका इस दौरान मार्केट के 2188 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि 666 शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे हैं. शुरुआती कारोबार में गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अंबुजा सीमेंट के शेयर जहां 7 फीसदी से ज्यादा उछले, तो वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्टॉक भी 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था. खबर लिखे जाने तक SBI Share 6.85 फीसदी की बढ़त लेते हुए 573.25 रुपये पर, Ambuja Cements Ltd का स्टॉक 3.16 फीसदी की तेजी लेकर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा Bajaj Finance, Sun Pharma जैसे स्टॉक्स लगातार हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे.
यूएस फेड ने स्थिर रखीं ब्याज दरें अमेरिका में हुई किसी भी हलचल का असर भारत समेत पूरी दुनिया में पड़ता है. फिर वो अच्छा हो या फिर बुरा, फिलहाल की बात करें तो अमेरिका से एक राहत भरी खबर आई और इसके आते ही न केवल US Markets बल्कि भारतीय शेयर बाजारों में भी रौनक आ गई. गौरतलब है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 2 दिवसीय बैठक के बाद ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है. फेड ने लगातार दूसरी बार Policy Rates को स्थिर रखने का फैसला किया है. यानी ये अब भी 5.25%-5.50% के लेवल पर यथावत है.
अमेरिका में महंगाई कम होने की आस दो दिवसीय बैठक में लिए गए निर्णयों का ऐलान करते हुए फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने कहा कि बीते कुछ महीने में जो फाइनेंशियल डाटा सामने आया है, उससे महंगाई कम होने को लेकर भरोसा बढ़ा है. महंगाई (US Inflation) को लेकर हमने जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे हासिल कर लेंगे. हालांकि, इसे 2% के लेवल से नीचे लाने के लिए अभी लंबा समय लग सकता है. US Fed ने माना कि चुनौतीपूर्ण स्थिति के बीच भी अमेरिकी अर्थव्यवस्था (US Economy) में लचीलापन दर्ज किया जा रहा है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.