Stock Market Record High: बजट से पहले बाजार बमबम, सेंसेक्स ने तोड़ा रिकॉर्ड... टाटा का ये शेयर 20% भागा
AajTak
Sensex-Nifty At New All Time High: शेयर बाजार ने गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया था, लेकिन आखिरी कारोबारी घंटे में सेंसेक्स-निफ्टी रॉकेट की तरह भागे. सेंसेक्स ने पहली बार 81,000 का स्तर पार कर लिया.
देश में आम बजट (Budget 2024) आने वाला है और 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में इसे पेश करेंगी. वहीं बजट से पहले शेयर बाजार (Stock Market) भी बम-बम नजर आ रहा है. मार्केट के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास रहा. एक ओर जहां पूरे दिन के कारोबार के दौरान इसकी चाल बदलती रही, तो वहीं एक दी दिन में सेंसेक्स और निफ्टी ने बार-बार अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा. यही नहीं इतिहास में पहली बार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 81,000 के लेवल के पार निकल गया. हालांकि, इसकी शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई थी, फिर गिरने-उठने के सिलसिले के बीच अचनाक ही बाजार में तूफानी तेजी आ गई और पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए.
ऐसी रही सेंसेक्स की चाल सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत खराब रही. BSE Sensex करीब 200 अंक फिसलकर 80,514.25 के स्तर पर ओपन हुआ था. इससे पिछले कारोबारी दिन ये इंडेक्स 80,716.55 पर क्लोज हुआ था. शुरुआत के बाद कुछ देर तक सेंसेक्स लाल निशान पर कारोबार करता रहा और 80,390.37 के निचले स्तर कर टूटा. लेकिन फिर अचानक से ये शुरुआती गिरावट तेजी में बदल गई और BSE इंडेक्स लाल से हरे निशान पर कारोबार करने लगा.
यही नहीं करीब 100 अंक से ज्यादा के उछाल के साथ सेंसेक्स ने सुबह 11 बजे के आसपास 80,910.45 का नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया, लेकिन इसके बाद ये अचानक फिर 200 अंक तक टूट गया. लेकिन कुछ देर बाद ये रॉकेट की रफ्तार से भागने लगा और ये तेजी मार्केट क्लोज होने तक जारी रही. शेयर बाजार में कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 626.91 अंक या 0.78 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 81,343.46 के स्तर पर क्लोज हुआ. यहां बता दें कि अंतिम कारोबारी घंटे में लंबी छलांग लगाते हुए सेंसेक्स ने अपनी पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और 81,522.55 के स्तर को छू लिया, जो इसका अब तक का हाई लेवल है.
निफ्टी भी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा Sensex की तरह ही निफ्टी इंडेक्स (Nifty) ने भी देखते ही देखते पलटी मारी और गिरावट से हटकर तेजी के साथ कारोबार करते हुए अपने नए हाई लेवल पर पहुंच गया. NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 24,613 के स्तर से 62 अंक टूटकर 24,543.80 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था और फिर 24,515 के लो-लेवल तक गया, फिर इसमें भी वापसी दिखी और मार्केट क्लोज होने तक इसने हरे निशान पर कारोबार किया. तूफानी रफ्तार पकड़ते हुए निफ्टी कारोबार के दौरान 24,837 के नए ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंचा. निफ्टी की क्लोजिंग 187.85 अंक या 76 फीसदी की बढ़त के साथ 24,800.85 के लेवल पर हुई.
Tata समेत ये शेयर 20 फीसदी उछला गुरुवार को शेयर मार्केट में कारोबार के दौरान जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली, उनमें Tata Group की कंपनी Tata Teleservices (Maharashtra) Ltd का शेयर 20 फीसदी की उछाल के साथ 97.58 रुपये पर पहुंचकर बंद हुआ, तो वहीं Just Dial Ltd का स्टॉक भी 20 फीसदी चढ़कर 1,242.10 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके अलावा MTNL Share भी 20 फीसदी की उछाल के साथ 64.02 रुपये पर पहुंच गया.
अन्य तेजी वाले शेयरों पर नजर डालें, तो BSE के 30 में से 22 शेयर हरे निशान पर क्लोज हुआ. लार्ज कैप कंपनियों में टाटा की कंपनी टीसीएस का शेयर (TCS Share) सबसे ज्यादा 3.33 फीसदी चढ़कर 4314.30 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा Bjaj Finance Share 2.57% तो वहीं M&M Share 2.32% चढ़कर बंद हुआ.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...