Stock Market Holidays: क्या 1 जनवरी को खुलेगा शेयर बाजार? जानें 2024 में कब-कब बंद रहेगा मार्केट
AajTak
शुक्रवार को साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरकर बंद हुआ. अब नए साल के मौके पर स्टॉक मार्केट (Stock Market) ओपेन होगा. आइए जानते हैं साल 2024 में कब-कब स्टॉक मार्केट बंद रहेगा.
साल 2023 भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी अच्छा गुजरा. जहां टॉप 30 शेयरों वाले बीएसई BSE Sensex ने 18.10 फीसदी की उछाल दर्ज की तो वहीं NSE Nifty इंडेक्स ने 19.42 फीसदी की उछाल दर्ज की. साल के आखिरी कारोबारी दिन पर सेंसेक्स 170 प्वाइंट गिरकर 72,240 पर बंद हुआ और 47 अंक गिरकर 21,731 लेवल पर क्लोज हुआ.
शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट के बीच ऊर्जा, आईटी और बैंकिंग में मुनाफावसूली देखी गई. हालांकि कई सेक्टर्स में उछाल के कारण यह गिरावट कम रही. बिजनेस टुडे के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का मानना है कि साल 2024 में भी स्टॉक मार्केट अच्छी उछाल पर रहेगा. इस बीच, शेयर बाजार का नया कैलेंडर (Stock Market Holidays 2024) जारी हुआ है. शेयर बाजार नए साल पर 1 जनवरी (सोमवार) को फिर से खुलेगा. बीएसई के अनुसार, 2024 में सप्ताहांत को छोड़कर शेयर बाजार की कुल छुट्टियां रहेंगी.
साल 2024 में कब-कब बंद रहेगा स्टॉक मार्केट?
कितने दिन वीकेंड? स्टॉक मार्केट में साल 2024 के दौरान कुल 52 वीकेंड पड़ने वाला है. ऐसे में देखें तो वीकेंड पर कुल 104 छुट्टियां रहने वाली हैं. शनिवार और रविवार के दिन स्टॉक मार्केट बंद रहता है. इस दौरान कोई भी ट्रेडिंग नहीं की जाती है. शुक्रवार के बाद शेयर बाजार हर सोमवार को खुलता है.
दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग दिवाली के दिन स्टॉक मार्केट में मुहूर्त ट्रेडिंग की जाएगी. इस दौरान स्टॉक मार्केट सिर्फ एक घंटे के लिए खुला रहेगा. इस समय के दौरान सभी निवेशकों को शेयरों की खरीदा और बिक्री की अनुमति दी जाती है. इस बार दिवाली का मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर, 2024, शुक्रवार को किया जाएगा.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.