![Stock Market Crash: सेंसेक्स 830, तो निफ्टी 247 अंक टूटा... खुलते ही क्रैश हो गया शेयर बाजार, ये स्टॉक बिखरे](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/67848e38cd582-20250113-135323404-16x9.jpg)
Stock Market Crash: सेंसेक्स 830, तो निफ्टी 247 अंक टूटा... खुलते ही क्रैश हो गया शेयर बाजार, ये स्टॉक बिखरे
AajTak
Stock Market Crash: शेयर बाजार के लिए सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार की शुरुआत 'Black Monday' के रूप में हुई और खुलने के साथ ही सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा, जबकि निफ्टी 247 अंक टूट गया.
सप्ताह के पहले शुक्रवार को शेयर बाजार (Stock Market Crash) के लिए शुरुआत बेहद खराब रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 834 अंक टूटकर 76,567 पर ओपन हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी खुलने के साथ ही 247 अंक बिखर गया. प्री-ओपन मार्केट में भी Sensex-Nifty में बड़ी गिरावट के संकेत मिल रहे थे और बीएसई का इंडेक्स 750 अंक से ज्यादा टूट गया था. गौरतलब है कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी शेयर मार्केट के दोनों इंडेक्स लाल निशान पर क्लोज हुए थे. बाजार में गिरावट के बीच सबसे ज्यादा जोमैटो का शेयर (Zomato Share) टूटा, जबकि Tata Motors, Reliance से लेकर HDFC Bank तक के शेयर बिखरे नजर आए.
बुरी तरह फिसलकर खुला सेंसेक्स सोमवार को शेयर मार्केट (Share Market) ओपन होने पर सेंसेक्स अपने पिछले बंद 77,378.91 के लेवल से 749.01 अंक की तगड़ी गिरावट लेकर 76,629.90 के स्तर पर खुला और कुछ ही मिनटों में ये 834 अंक तक फिसलकर 76,535 के लेवल तक गिर गया. निफ्टी ने भी अपने पिछले बंद 23,432.50 से फिसलते हुए 23195.40 के स्तर पर ओपन हुआ और देखते ही देखते ये 247 अंक की गिरावट लेकर 23,172.70 तक टूट गया.
शुक्रवार को भी आई थी गिरावट बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ था. ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुख के बावजूद आईटी शेयरों में तेजी देखी गई थी, लेकिन ये तेजी भी गिरते बाजार को संभाल नहीं सकी थी. विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने भी बाजार पर दबाव बढ़ा दिया था. BSE Sensex शुक्रवार को बढ़त के साथ 77,682 अंक पर खुला था, लेकिन अंत में ये 241.30 अंक या 0.31% की गिरावट के साथ 77,378.91 पर बंद हुआ था.
Sensex की तरह ही एनएसई का निफ्टी भी बीते सप्ताह के शुक्रवार को बढ़त के साथ ओपन हुआ था और कुछ देर बाद ही लाल निशान पर आ गया था. अंत में ये इंडेक्स 95 अंक या 0.4% गिरकर 23,431 पर बंद हुआ था.
सबसे ज्यादा फिसले ये शेयर सोमवार को शेयर बाजार में आई बड़ी शुरुआती गिरावट के बीच जो शेयर सबसे ज्यादा टूटे, उनमें Zomato करीब 2%, Asian Paints (1.70%), Tata Motors (1.50%), Adani Ports (1.40%), HDFC Bank (1.40%), Reliance (1.20%) तक फिसलकर कारोबार कर रहे थे. मिडकैप कंपनियों में AWL Share (6.79%), Kalyan Jewellers Share (5.16%) और RVNL Share (4.55%) की गिरावट लेकर ट्रेड कर रहे थे.
1941 शेयर लाल निशान पर ओपन कारोबार शुरू होने के साथ ही क्रैश हुए सेंसेक्स निफ्टी के बीच, मार्केट में मौजूद करीब 1941 कंपनियों के शेयर अपने पिछले बंद से गिरावट लेते हुए लाल निशान पर ओपन हुए. वहीं महज 737 शेयर ऐसे थे बढ़त लेकर ग्रीन जोन में ओपन हुए. इसके अलावा 172 शेयरों की स्थिति में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211094048.jpg)
Adani Power Share: बांग्लादेश से ग्रीन सिग्नल... फिर दौड़ पड़ा अडानी का ये पावर स्टॉक, ऐसा क्या हुआ?
Adani Power Share Rise: गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर का शेयर मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty बुरी तरह टूटे हैं. एक रिपोर्ट आने के बाद अडानी का ये स्टॉक भागा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.