Stock Market Crash: शेयर बाजार में अचानक भयंकर गिरावट, 3.15 लाख करोड़ स्वाहा... ये 5 शेयर बिखरे!
AajTak
बैंक निफ्टी सोमवार को 1.06 फीसदी या 507 अंक गिरकर 47,327 पर बंद हुआ. वहीं BSE के टॉप 30 में से 22 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. सबसे ज्यादा गिरावट पावर ग्रिड के शेयरों में हुआ.
शेयर बाजार (Stock Market) आज भारी गिरावट के बाद बंद हुआ. Sensex 616 अंक या 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 73,502 पर बंद हुआ. Nifty में 160 अंक या 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 22,332 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी (Bank Nifty), मिडकैप इंडेक्स, फिन निफ्टी जैसे इंडेक्स में भी बड़ी गिरावट देखा गया. यह बड़ी गिरावट घरेलू और अमेरिका के महंगाई दर के आंकड़े आने से पहले हुआ है. माना जा रहा है कि महंगाई दर के आंकड़े से पहले निवेशक सतर्क हुए हैं.
भारतीय शेयर बाजार धराशाही होने की एक वजह टाटा समूह (Tata Group) के स्टॉक्स और बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट भी मानी जा रही है. बैंक निफ्टी सोमवार को 1.06 फीसदी या 507 अंक गिरकर 47,327 पर बंद हुआ. वहीं BSE के टॉप 30 में से 22 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. सबसे ज्यादा गिरावट पावर ग्रिड के शेयरों में हुआ. साथ ही बैंक के HDFC, इंडसइंड बैंक और SBI के शेयरों ने तगड़ा नुकसान कराया.
262 शेयरों में लोअर सर्किट NSE के 2,737 शेयरों में से 262 शेयरों ने आज लोअर सर्किट पर कारोबार किया. सिर्फ 62 शेयरों में अपर सर्किट रहा, जबकि 2,048 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 102 शेयर 52 वीक के लो पर पहुंच गए. हालांकि 103 शेयरों ने 52 वीक का हाई भी टच किया. सेक्टर्स की बात करें तो फार्मा और हेल्थ सेक्टर्स को छोड़कर सभी में भारी गिरावट रही.
टाटा के शेयरों में भारी गिरावट सोमवार को एक खबर के चलते सबसे ज्यादा गिरावट टाटा के शेयरों में हुई. खबर है कि Tata Sons निकट भविष्य में लिस्टिंग की तैयारी नहीं कर रहा है, बल्कि यह दूसरे विकल्पों की खोज में है. इस खबर के आते ही मार्केट में दबाव बढ़ गया. निवेशकों ने टाटा के कई कंपनियों में शेयर मुनाफावसूली करने लगे, जिस कारण टाटा केमिकल्स के शेयर (Tata Chemicals) में सबसे ज्यादा 10.63 फीसदी गिरकर 1,175 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा, Tata Investments, टाटा पावर, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयर में 5 फीसदी तक गिरावट हुई.
निवेशकों के डूबे 3.15 लाख करोड़ सोमवार को बीएसई लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 3.15 लाख करोड़ रुपये घटकर 389.66 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बीएसई पर लगभग 3,039 शेयरों में गिरावट आई, 924 में तेजी आई और 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
इन पांच शेयरों में बड़ा नुकसान आज टाटा केमिकल्स के शेयर में सबसे ज्यादा 10.63 फीसदी की गिरावट आई. इसके बाद IIFL फाइनेंस के शेयर 7 फीसदी, एचएफसीएल 7 फीसदी, एनएमडीसी 4.17 फीसदी और जोमैटो में 3.22 फीसदी की गिरावट हुई.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...