
Stock Market Crash: 'क्या बेचूं भाई, कुछ तो बचा नहीं... मेरे लिए नहीं है ये शेयर बाजार, गलत जगह फंस गया', अभिषेक का दर्द
AajTak
Retail Investor Panic Story: ये दर्द भरी कहानी हमारे एक जानकार अभिषेक की है, वैसे अभिषेक जैसे लाखों लोग हैं, जो आज ठगा महसूस कर रहे हैं. पिछले दो से तीन साल में जितने भी Demat Account खुले हैं, उसमें अधिकतर अकाउंट होल्डर युवा हैं.
बड़ी उम्मीदों के साथ 2023 में डीमैट अकाउंट (Demat Account) खोलवाए थे, इसी अकाउंट से म्यूचुअल फंड में SIP कर रहे थे, थोड़ा बहुत पैसा शेयर बाजार (Stock Market) में भी लगा रहे थे. शुरुआत में सबकुछ ठीक-ठाक था. हर महीने जो भी पैसा बचता था, उससे शेयर खरीद लेते थे. अक्सर लोगों से सुना था कि लंबी अवधि में बाजार से अच्छा पैसा बन जाता है. हमने भी इसी उम्मीद के साथ शेयर बाजार में पैसा लगाना शुरू किया था. अब दो साल होने को है, शेयर बाजार से पैसा बनना तो दूर, कैपिटल भी साफ हो रहा है, यानी मूलधन बचाना मुश्किल हो रहा है.
दरअसल, ये दर्द भरी कहानी हमारे एक जानकार अभिषेक की है, वैसे अभिषेक जैसे लाखों लोग हैं, जो आज ठगा महसूस कर रहे हैं. पिछले दो से तीन साल में जितने भी Demat Account खुले हैं, उसमें अधिकतर अकाउंट होल्डर युवा हैं और वो इस उम्मीद के साथ बाजार में आए थे कि थोड़ा-थोड़ा निवेश करके वो अपना मजबूत पोर्टफोलियो बना लेंगे.
साल 2023 में करीब 35 लाख नए डीमैट अकाउंट, साल 2024 में आंकड़ा बढ़कर 46 लाख हो गया, यानी हर महीने करीब 4 लाख डीमैट अकाउंट खुल रहे थे, अब पिछले दो साल में अभिषेक जैसे लाखों युवा शेयर बाजार से जुड़े, और उन्होंने कमाई का मोटा हिस्सा बाजार में लगाना शुरू किया. लेकिन अब वो पछता रहे हैं.
अभिषेक कहते हैं कि आज से 6 महीने पहले पोर्टफोलियो करीब ढाई लाख रुपये का था, जिसमें 25 फीसदी से ज्यादा प्रॉफिट था, देखकर अच्छा लगता था. लेकिन धीरे-धीरे करके सारा प्रॉफिट साफ हो गया, अब कैपिटल भी हर रोज कम हो रहा है. यानी अब मूलधन बचाना चुनौती है. कुल निवेश करीब 1.75 रुपये का था, लेकिन प्रॉफिट साफ होने के बाद अब कैपिटल, यानी निवेश की राशि घटकर भी 1.40 लाख रुपये हो गई. पाई-पाई जोड़कर जो बाजार में 1.75 लाख रुपये लगाया था, उसमें प्रॉफिट तो साफ हुआ ही, कैपिटल भी 40 हजार डूब चुका है. कुछ मिलाकर SIP का भी यही हाल है. एक समय SIP में 10 फीसदी से ज्यादा सालाना रिटर्न दिखा रहा था, जो अब निगेटिव में जा चुका है.
इस बीच अब उन्हीं एक्सपर्ट को देखता हूं, जो एक समय कहते थे कि इस शेयर को खरीद लो, उस शेयर को खरीद लो, ये सेक्टर बेहतर प्रदर्शन करने वाला है. लेकिन अब वही लोग शेयर बेचने की सलाह दे रहे, जब सबकुछ साफ हो गया. अब क्या बेचूं, बेचने को पोर्टफोलियो में बचा ही क्या है, कई शेयर के भाव आधे हो चुके हैं. फिर कुछ लोग कहते हैं कि अगर लंबी अवधि का नजरिया है, तो घबराना नहीं चाहिए. क्यों न घबराएं? हर रोज बाजार गिर रहा है, और गाढ़ी कमाई साफ हो रही है. ऐसा ही चलता रहा तो कि कुछ दिन में हम जैसे निवेशकों का पोर्टफोलियो भी साफ हो जाएगा, फिर लंबी अवधि का नजरिया क्या करेगा?
अभिषेक कहते हैं, अगर अभी जो बचा है, वो बेचकर बाहर निकलता हूं, तो फिर 40 हजार का नुकसान उठाना पड़ेगा, इस भीड़ कई एक्सपर्ट्स ऐसे भी हैं, जो सलाह दे रहे हैं कि रिटेल निवेशक को पैनिक सेलिंग से बचना चाहिए. जिससे बेच भी नहीं पा रहा हूं, हर दिन इस उम्मीद के साथ सुबह की शुरुआत करते हैं कि आज गिरावट थम सकती है, और बाजार की चाल बदलेगी. लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.