Stock Market Crash: आज हिल गया शेयर बाजार... Sensex 1272 अंक गिरा, सबसे ज्यादा टूटे ये 10 स्टॉक
AajTak
BSE सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 25 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे, जबकि 5 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए. सबसे ज्यादा AXIS बैंक के शेयर 3.15 फीसदी की गिरावट आई, जो 1232 रुपये पर था.
शुरुआती कारोबार से ही आज शेयर बाजार में भारी गिरावट (Stock Market Crash) देखी गई. हालांकि बाजार बंद होने तक सेंसेक्स (Sensex) 1272 अंक या 1.49 फीसदी तक टूट गया और 84,299 लेवल पर बंद हुआ. वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 356 अंक से ज्यादा या 1.36% गिरकर 25,822.25 अंक पर था. दोनों इंडेक्स के अलावा बैंक निफ्टी 849 अंक टूटकर 52984 पर क्लोज हुआ. स्मॉल कैप से लेकर लार्ज कैप के शेयरों में हैवी गिरावट देखी गई.
BSE सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 25 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे, जबकि 5 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए. सबसे ज्यादा AXIS बैंक के शेयर 3.15 फीसदी की गिरावट आई, जो 1232 रुपये पर था. इसके बाद 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर (RIL) में हुआ और यह 2957.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. इसके अलावा, HDFC Bank, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट आई.
ये 10 शेयर सबसे ज्यादा गिरे
3 लाख करोड़ का नुकसान शेयर बाजार में आज भारी गिरावट के बीच बीएसई सेंसेक्स का मार्केट कैप 3.60 लाख रुपये कम होकर 4,74,32,594 करोड़ पर आ गया. वहीं एक दिन पहले सेंसेक्स का मार्केट कैप 4,77,93,022.68 करोड़ रुपये था. यानी आज निवेशकों के वैल्यूवेशन में 3.60 लाख रुपये की कमी आई है.
108 शेयर में लोअर सर्किट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आज 125 शेयरों ने अपर सर्किट को टच किया, जबकि 108 शेयरों में लोअर सर्किट देखा गया. इसके अलावा, 160 शेयर 52 सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंच गए. वहीं 72 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर थे. वहीं कुल 2,888 शेयरों में से 1,692 शेयरों में गिरावट आई और 1,123 शेयर उछाल पर थे. 73 शेयर अनचेंज दिखाई दिए.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...