![Stock Market Crash: अमेरिका से जुड़े तार... शेयर बाजार में क्यों मचा हाहाकार? ये चार बड़े कारण](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6784efcc7e1d8-20250113-134942720-16x9.jpg)
Stock Market Crash: अमेरिका से जुड़े तार... शेयर बाजार में क्यों मचा हाहाकार? ये चार बड़े कारण
AajTak
Stock Market Crash: शेयर बाजार में सोमवार को ऐसा हाहाकार मचा निवेशकों को करीब 7 लाख करोड़ रुपये का चूना लग गया. इस बीच सेंसेक्स 1048 अंक टूटकर बंद हुआ, तो निफ्टी 345 अंक की बड़ी गिरावट लेकर क्लोज हुआ.
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए सप्ताह का पहला दिन सोमवार Black Monday साबित हुआ. मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट लेकर ओपन हुए और बाजार बंद होने तक टूटते ही चले गए. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 1048 अंक फिसलकर क्लोज हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 345 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. इस बीच लार्जकैप से लेकर स्मॉल कैप तक तमाम दिग्गज कंपनियों के शेयर बिखरे नजर आए. बाजार में गिरावट के तार अमेरिका से जुड़े हुए हैं, आइए जानते हैं कैसे?
सेंसेक्स-निफ्टी संभल नहीं पाए सबसे पहले बात कर लेते हुए सोमवार को शेयर मार्केट (Share Market) में सेंसेक्स और निफ्टी की परफॉर्मेंस के बारे में, तो बता दें कि बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 77,378.91 के लेवल से टूटकर 76,629.90 के स्तर पर ओपन हुआ था और जैसे-जैसे बाजार में कारोबार आगे बढ़ा ये गिरावट और भी तेज होती चली गई. मार्केट क्लोज होने पर BSE Sensex 1049.90 अंक या 1.36 फीसदी फिसलकर 76,330.01 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty की चाल नजर आई, ये इंडेक्स भी बीते शुक्रवार के अपने बंद 23,431.50 के लेवल से फिसलते हुए 23,195.40 के स्तर पर खुला था और फिर ये गिरावट भी लगातार बढ़ती चली हई. शेयर बाजार में कारोबारी की समाप्ति पर निफ्टी 345.55 अंक या 1.47 फीसदी की गिरावट लेकर 23,085.95 के स्तर पर क्लोज हुआ.
बाजार में गिरावट की बड़ी वजह बात करें, शेयर मार्केट क्रैश होने (Stock Market Crashed) के पीछे के चार बड़े कारणों की, तो इसके तार अमेरिका से जुड़े नजर आ रहे हैं. इनमें पहला अमेरिकी में एंप्लायमेंट डाटा शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में रोजगार का डेटा मजबूत आया है. यहां दिसंबर में 2.56 लाख नौकरियां जुड़ीं, जो अनुमान से कहीं बेहतर है, एक्सपर्ट्स इस आंकड़े के 1.65 लाख तक रहने की उम्मीद जाहिर कर रहे थे. लेकिन US में बेरोजगारी दर घटकर 4.1% रह गई. ये अमेरिकी इकोनॉमी में मजबूती का संकेत है, लेकिन इस डाटा ने US Fed द्वारा पॉलिसी रेट में कटौती की संभावनाओं का घटा सा दिया है.
मतलब, US Economy में मजबूती के चलते निवेशक भारत समेत दुनियाभर के बाजार से पैसा निकालकर अमेरिकी बाजार में पहुंचेंगे, जो पहले से भी जारी है. इसके अलावा दूसरा कारण US Dollar के मुकाबले इंडियन करेंसी रुपया (Rupee) अपने लाइफ टाइम लो-लेवल पर पहुंच गया है. ये सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही गिरकर 86.31 रुपये पर आ गया है. इसका दबाव भी शेयर बाजार पर दिखा है. तीसरा कारण विदेशी निवेशकों की बिकवाली है, कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों को लेकर आशंका ने निवेशकों के सेंटिमेंट को बिगाड़ने का काम किया है और वे लगातार पैसा निकाल रहे हैं. इसके अलावा चौथा कारण क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार तेजी माना जा रहा है, जो महंगाई बढ़ने का जोखिम बढ़ा रहा है. क्रीड के दाम 81 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल चुके हैं.
लार्जकैप से स्मॉलकैप तक सब लाल-लाल बात करें शेयर बाजार में मचे हाहाकार के बीच गिरने वाले शेयरों की, तो लार्ज कैप से लेकर स्मॉलकैप तक सब लाल-लाल नजर आया है. लार्जकैप कंपनियों में शामिल Zomato Share (6.52%), PowerGrid Share (4.09%), Adani Ports Share (4.08%), Tata Steel Share (3.49%), NTPC Share (3.23%), Tata Motors Share (3.06%) और M&M Share (2.99%) फिसलकर बंद हुआ. इस कैटेगरी में शामिल 30 में से 26 शेयर लाल निशान पर क्लोज हुए.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211094048.jpg)
Adani Power Share: बांग्लादेश से ग्रीन सिग्नल... फिर दौड़ पड़ा अडानी का ये पावर स्टॉक, ऐसा क्या हुआ?
Adani Power Share Rise: गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर का शेयर मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty बुरी तरह टूटे हैं. एक रिपोर्ट आने के बाद अडानी का ये स्टॉक भागा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.