![Sri Lanka को और कर्ज, वर्ल्ड बैंक ने कहा- बिल्कुल नहीं, खबर को बताया फर्जी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202205/fntonvqx0aawovp-sixteen_nine.jpg)
Sri Lanka को और कर्ज, वर्ल्ड बैंक ने कहा- बिल्कुल नहीं, खबर को बताया फर्जी
AajTak
World Bank: अपने बयान में विश्व बैंक (WB) ने दो टूक कह दिया है कि आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को तब तक नया कर्ज नहीं देगा, जब तक कि देश की अर्थव्यवस्था संबंधी पर्याप्त व्यापक आर्थिक नीति रूपरेखा नहीं बनाई जाती.
श्रीलंका (Sri Lanka) का संकट कम नहीं हो रहा है. आर्थिक मदद के लिए श्रीलंका विश्व बैंक (World Bank) की तरफ दे रहा है. लेकिन विश्व बैंक के ताजा बयान से श्रीलंका को झटका लग सकता है. वर्ल्ड बैंक ने साफ कह दिया है कि वह श्रीलंका को कोई नया कर्ज नहीं देगा.
दरअसल, अपने बयान में विश्व बैंक (WB) ने दो टूक कह दिया है कि आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को तब तक नया कर्ज नहीं देगा, जब तक कि देश की अर्थव्यवस्था संबंधी पर्याप्त व्यापक आर्थिक नीति रूपरेखा नहीं बनाई जाती.
इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि विश्व बैंक श्रीलंका को आर्थिक संकट से उबारने के लिए ‘ब्रिज लोन’ या नया लोन के देने के बारे में योजना बना रहा है. हालांकि बैंक ने कहा कि वह पहले से आवंटित संसाधनों में परिवर्तन कर रहा है, ताकि आवश्यक दवाएं और अन्य नकद सहायता दी जा सके.
नया लोन देने से साफ इनकार
विश्व बैंक ने एक बयान में कहा, 'हाल में मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि विश्व बैंक ‘ब्रिज लोन' (Bridge Loan) या नई कर्ज प्रतिबद्धताओं (Additional Loan) के रूप में श्रीलंका की मदद करने जा रहा है, यह गलत है.'
World Bank ने कहा, 'हमें श्रीलंका के लोगों की चिंता है और हम अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और अन्य विकास साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि देश को आर्थिक स्थिरता बहाल करने के लिए उचित नीतिगत सलाह दे सकें. जब तक एक पर्याप्त व्यापाक आर्थिक नीति रूपरेखा नहीं बनती तब तक विश्व बैंक श्रीलंका को नए वित्तपोषण की पेशकश नहीं करेगा.'
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.