Sri Lanka: 'एक साल तक प्रेग्नेंसी टाल दें महिलाएं', जानें सरकार ने आखिर क्यों जारी किया ये फरमान
Zee News
Sri Lanka Pregnancy Delay News: कोरोना वायरस के कारण 4 महीने में 40 प्रेगनेंट महिलाओं की मौत हुई. पहला केस मई में सामने आया तब एक गर्भवती महिला (Pregnant Women died due to Corona) की मौत हुई थी. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने महिलाओं से प्रेगनेंसी टालने की अपील की.
कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के डेल्टा वेरियेंट की वजह से मचे कोहराम के चलते नई शादीशुदा महिलाओं से कुछ समय के लिये प्रेगनेंसी टालने की अपील की गई है. दरअसल स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पिछले कुछ महीनों में करीब 40 प्रेगनेंट महिलाओं की मौत के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये सलाह दी गई थी. सरकारी सलाह पर कुछ विवाद भी हुआ, जिसके बाद देश की प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल, महामारी और कोविड रोग नियंत्रण मंत्री डॉ. सुदर्शनी फर्नांडोपुले ने कहा कि देश में कोरोना की रोकथाम के लिये बनी एक्सपर्ट कमेटी की सलाह पर ये बात पब्लिक डोमेन में पहुंचाई गई थी. इस सलाह में जच्चा और बच्चा दोनों की सुरक्षा के लिये महिलाओं को एक साल तक प्रेगनेंसी रोकने की बात कही गई थी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट शुरुआती वायरस से ज्यादा घातक है और तेजी से फैलता है.More Related News