SRF Share: इस शेयर ने एक लाख को 12 करोड़ रुपये बना दिया, जानिए क्या है कंपनी का बिजनेस
AajTak
SRF share: अगर किसी निवेशक ने साल 1999 में इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता और उसपर होल्ड बनाकर रखा होता, तो आज वो रकम बढ़कर 12 करोड़ रुपये हो गई होती.
कहा जाता है कि शेयर मार्केट (Share Market) सटीक कैलकुलेशन का खेल है. एक सही दांव मालामाल बना सकता है, लेकिन एक गलत दांव आपकी पूंजी को डूबा भी सकता है. शेयर मार्केट जानकार अक्सर कहते हैं कि अगर जोरदार मुनाफा कमाना है, तो सही स्टॉक चुनकर उसपर लॉन्ग टर्म होल्ड बनाकर रखना चाहिए. ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक स्टॉक है SRF लिमिटेड, जिसने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. कंपनी केमिकल सेक्टर में कारोबार करती है.
दो रुपये से 2500 के पार पहुंचे स्टॉक
बीते शुक्रवार को SRF लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 2,513 रुपये पर बंद हुआ. लेकिन करीब 24 साल पहले यानी साल 1999 में SRF लिमिटेड के एक शेयर की कीमत सिर्फ दो रुपये थी. 24 साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 1,22,619 फीसदी का रिटर्न दिया है. SRF लिमिटेड के शेयर का 52 वीक का हाई 2864.35 रुपये है. इसने 14 सितंबर 2022 को अपने 52 वीक के हाई लेवल को हिट किया था. वहीं, 6 जुलाई 2022 को ये स्टॉक अपने 52 वीक के लो लेवल 2002 रुपये पर पहुंचा था. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 75,029.57 करोड़ रुपये के आसपास है.
एक लाख निवेश बना 12 करोड़
अगर किसी निवेशक ने साल 1999 में इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता और उसपर होल्ड बनाकर रखा होता, तो आज वो रकम बढ़कर 12 करोड़ रुपये हो गई होती. यानी 24 साल में इस स्टॉक ने एक लाख रुपये निवेश करने वाले निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म अभी इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दे रहे हैं. क्योंकि करीब 6 महीने से शेयर एक दायरे में कारोबार कर रहा है. पिछले छह महीने में SRF लिमिटेड के शेयर 5 फीसदी चढ़ा है.
कंपनी के मुनाफे में गिरावट
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...