Splendor की बादशाहत को मिलेगी चुनौती! मार्च में आ रही है Honda की सस्ती बाइक
AajTak
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के सीईओ और एमडी अत्सुशी ओगाटा ने इस बात की पुष्टी की है कि, कंपनी जल्द ही 100 सीसी सेग्मेंट में अपनी नई बाइक लॉन्च करेगी. बाजार में आने के बाद Honda की ये किफायती बाइक मुख्य रूप से Hero Splendor को टक्कर देगी.
कम्यूटर सेग्मेंट में Hero Splendor की बादशाहत कायम है, लेकिन बहुत जल्द ही देश की इस बेस्ट सेलिंग बाइक को एक कड़ा प्रतिद्वंदी मिलने जा रहा है. जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda मार्च महीने में अपनी नई 100cc की बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है. बीते 23 जनवरी को होंडा ने अपनी Activa H-Smart को लॉन्च किया था, इस स्कूटर को पेश किए जाने के मौके पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के सीईओ और एमडी अत्सुशी ओगाटा ने इस बात की पुष्टी की है कि, कंपनी जल्द ही 100 सीसी सेग्मेंट में अपनी नई बाइक लॉन्च करेगी.
अत्सुशी ओगाटा ने बताया कि, "होंडा मार्च महीने में 100cc की इंजन क्षमता वाले कम्यूटर मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी. इस आने वाली बाइक की कीमत को कम से कम रखने की कोशिश की जाएगी, ताकि आम ग्राहकों तक इसकी पहुंच को आसान बनाया जा सके." बता दें कि, स्कूटर सेग्मेंट में होंडा अग्रणी कंपनी बन चुकी है, लेकिन 100 सीसी बाइक सेग्मेंट अभी होंडा की पकड़ से दूर बना हुआ है. इस सेग्मेंट में हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लैंडर और एचएफ डिलक्स जैसी बाइक्स का कब्जा है.
कंपनी इस सेग्मेंट में बहुत ज्यादा संभावनाएं देख रही है. होंडा के पोर्टफोलियो पर गौर करें तो कम्यूटर सेग्मेंट में CD 110 Deluxe, SP 125 और Shine जैसे मॉडल उपलब्ध हैं. ये एक ऐसा सेग्मेंट है, जिसके ग्राहक देश में सबसे ज्यादा है. अकेले हीरो मोटोकॉर्प हर महीने लाखों की संख्या में Hero Splendor की बिक्री करता है. अब होंडा भी इस सेग्मेंट में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है.
क्या कहते हैं सेल्स के आंकड़े:
बीते दिसंबर महीने में हीरो मोटोकॉर्प ने Splendor Plus के कुल 2,12,341 यूनिट्स की बिक्री की थी, वहीं इस दौरान HF Deluxe के कुल 1,07,755 यूनिट्स बेचे गए थें. इसके अलावा Honda ने बाजार में अपने बेस्ट सेलिंग मॉडल एक्टिवा के कुल 96,451 यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं कंपनी की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक CB Shine के कुल 87,760 यूनिट्स बेचे गएं. बिक्री के ये आंकड़े इस बात के गवाह है कि, मोटरसाइकिल बिक्री में होंडा अपने निकट्तम प्रतिद्वंदी हीरो मोटोकॉर्प से काफी पीछे है.
ग्रामीण इलाकों पर कब्जे की तैयारी:
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.