SP-SBSP Alliance: अखिलेश के साथ आए राजभर, इन सीटों पर बदलेंगे समीकरण, कितना होगा फायदा?
Zee News
हमारे यहां सीट का कोई झगड़ा नहीं है, झगड़ा है तो महंगाई से और भ्रष्टाचार से है कि इससे कैसे जनता को निजात मिल जाए.
संकल्प दुबे/लखनऊ: भागीदारी संकल्प मोर्चा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विधानसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के संकेत दिए. हालांकि अभी इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है. राजभर ने 27 अक्टूबर को मऊ में होने वाली महापंचायत के लिए भी अखिलेश को आमंत्रित किया. इसी दिन जनता के सामने सीटों का ऐलान किया जाएगा. अबकी बार, भाजपा साफ़! वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग की लड़ाई समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेंगे।
समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर आए साथ। सपा और सुभासपा आए साथ, यूपी में भाजपा साफ!