Sonipat: नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करना परिवार को पड़ा भारी, गुंडागर्दी पर उतरे युवकों ने फरसे से किया वार, देखें VIDEO
Zee News
सोनीपत में सेक्टर 27 इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक लाठी, डंडे और फरसे से गांव में तोड़फोड़ करते और एक घर पर हमला करते नजर आ रहे हैं. ये विवाद इसलिए शुरू हुआ क्योंकि नाबालिग से छेड़छाड़ कर रहे युवकों को लड़की के परिजनों ने टोक दिया था.
सोनीपत: हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) में नाबालिग लड़की के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया. यहां कुछ मनचले युवकों ने लड़की के परिवार पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया, और इसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर लाइव प्रसारित कर दिया. गनीमत रही कि इस दौरान किसी को गंभीर चोटें नहीं आई. बताया जा रहा है कि लाठी, डंडे और फरसा लिए जब कुछ युवक परिवार वालों पर हमला करने लगे तो पड़ोसियों ने भी उनका विरोध किया. लेकिन मनचलों ने उन पर भी ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया, जिस कारण सभी को अपने-अपने घरों में छिपना पड़ा. इस दौरान जब युवकों को लगा कि परिवार उनसे डर कर छिप गया है तो वो अपनी-अपनी बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गए. इसके बाद लड़की के परिजनों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की.More Related News