Sonali Phogat Death: सीएम खट्टर को खाप का अल्टीमेटम, जांच सीबीआई को सौंपे, भूलें मत समीप है उपचुनाव
AajTak
सोनाली फोगाट की मौत मामले में खाप महापंचायत ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महापंचायत का कहना है कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए. इसके लिए सरकार के पास 23 सितंबर तक का समय है. अगर मांग न मानी गई तो 24 तारीख को बैठक होगी. जिसमें हम तय करेंगे कि आगे क्या करना है.
भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट केस की जांच अब सीबीआई को सौंपी जा सकती है. अभी मामले की जांच गोवा पुलिस कर रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मामले में सीबीआई जांच को लेकर गोवा सरकार से बात की जाएगी. पुलिस की जांच से अगर परिवार संतुष्ट नहीं होता है तो प्रदेश सरकार गोवा सरकार से बातचीत कर सीबीआई जांच की शिफारिश करेगी.
उधर, इस मामले को लेकर खाप महापंचायत ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार मामले में सख्ती दिखाए और जांच सीबीआई को सौंपी जाए. इसके लिए सरकार के पास 23 सितंबर तक का समय है. सरकार ये मत भूले कि आदमपुर उपचुनाव समीप है.
महापंचायत प्रवक्ता संदीप भारती ने कहा कि 24 सितंबर को हिसार में फिर से बुलाई जाएगी. 50 सदस्यीय प्रतिनिधमंडल एसपी से मिलकर यशोधरा की सुरक्षा के लिए मांग रखेगा. इसके बाद हम तय धरना व अन्य बातों पर विचार करेंगे. प्रवक्ता ने इस दौरान यह भी कहा कि सरकार ध्यान रखे कि आदमपुर उपचुनाव जल्द होने वाले हैं. प्रवक्ता की इस बात को सीधे तौर पर धमकी के रूप में देखा जा रहा है.
वहीं सोनाली की बेटी यशोधरा फोगाट का कहना है कि हमने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. मुझे सुरक्षा भी नहीं दी गई है. मैं अपने परिवार के साथ हूं लेकिन मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा की जरूरत है.
बता दें कि बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इससे पहले गोवा के Curlies Club में शुक्रवार को तोड़फोड़ की गई. क्लब के उस हिस्से को तोड़ा गया जो अवैध रूप से बनाया गया था. कार्रवाई के दौरान क्लब के बाहर भारी भारी पुलिस बल तैनात रहा. यह वही क्लब है जहां पिछले महीने बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी. सोनाली की मौत के 2 मुख्य आरोपियों से गोवा पुलिस तकरीबन दो हफ्ते से ज्यादा समय से पूछताछ कर रही थी.
इस दौरान गोवा से लेकर हरियाणा तक छानबीन कर सबूत इकट्ठे किए गए. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि अगर इन दोनों ने सोनाली का कत्ल किया है, तो इसके पीछे की वजह यानी कत्ल का मोटिव क्या है? हालांकि सोनाली के घरवाले सोनाली की मौत को साजिश से कम कुछ भी मानने को तैयार नहीं हैं और कहना है कि इस साजिश के पीछे उसके पीए सुधीर सांगवान के साथ कुछ बड़े लोगों का हाथ है.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.