Sonali Phogat: सोनाली फोगाट के मर्डर का मकसद क्या? दो गिरफ्तारियों के बाद भी अनसुलझे हैं कई सवाल
AajTak
सोनाली फोगाट टिक टॉक पर वीडियो बनाकर चर्चा में आई थीं. उन्हें 23 अगस्त की सुबह मृत अवस्था में गोवा के अंजुना में अस्पताल में लाया गया था. डॉक्टरों ने शुरुआती तौर पर मौत की वजह हार्ट अटैक बताई थी. गुरुवार को सोनाली का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सांगवान और वासी को गिरफ्तार कर लिया.
हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में पुलिस ने दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ये कदम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उठाया. रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. पुलिस ने इस मामले में फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार किया है. दोनों सोनाली फोगाट के साथ 22 अगस्त को गोवा पहुंचे थे.
भले ही गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया हो. लेकिन गोवा पुलिस का कहना है कि सोनाली के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान नहीं मिले हैं. इतना ही नहीं पोस्टमार्टम में मौत की वजह भी सामने नहीं आई है. ऐसे में सोनाली फोगाट की मौत कैसे हुई, अगर हत्या हुई तो किस वजह से की गई. ऐसे कई सवाल हैं, जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी अनसुलझे हैं.
गोवा में हुई थी मौत
सोनाली फोगाट टिक टॉक पर वीडियो बनाकर चर्चा में आई थीं. उन्हें 23 अगस्त की सुबह मृत अवस्था में गोवा के अंजुना में अस्पताल में लाया गया था. डॉक्टरों ने शुरुआती तौर पर मौत की वजह हार्ट अटैक बताई थी. गुरुवार को सोनाली का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सांगवान और वासी को गिरफ्तार कर लिया. सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ने अपनी शिकायत में दोनों को आरोपी बताया था. सोनाली फोगाट के परिवार की रजामंदी के बाद उनका पोस्टमार्टम गोवा के मेडिकल कॉलेज में कराया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, शरीर पर बार के निशान मिले हैं. हालांकि, क्या ये निशान मौत की वजह हैं या नहीं ये साफ नहीं हो पाया है. पहले सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम बुधवार को होना था. लेकिन फोगाट के भाई ने दावा किया था कि सोनाली की हत्या उनके दो सहयोगियों ने की. उन्होंने कहा था कि वे तभी पोस्टमार्टम के लिए राजी होंगे, जब उन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी.सोनाली फोगाट के भतीजे मोहिंदर फोगाट ने गुरुवार को बताया था कि वीडियो ग्राफी की शर्त पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए थे.
सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने पुलिस को दी शिकायत में दावा किया था कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर ने मिलकर उनकी बहन को साजिश के जाल में फंसाया था. सुखविंदर ने अब से कोई तीन साल पहले सोनाली को खाने में नशीली चीज मिलाकर उसके साथ रेप किया था और इसका वीडियो भी बना लिया था. जिसके बाद से सुधीर और उसका दोस्त सुखविंदर लगातार सोनाली को ब्लैकमेल कर रहे थे. यही दोनों बीच-बीच में सोनाली के खाने में जहरीली चीज भी मिला देते थे. जिससे उसकी तबीयत कई बार बिगड़ चुकी थी और आखिरकार इन्हीं दोनों ने मिलकर सााजिश के तहत गोवा ले जाकर उसका कत्ल कर दिया.
हरियाणा सरकार ने कहा- उच्च स्तरीय जांच हो बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार हरियाणा के हिसार में ही किया जाएगा. सोनाली फोगाट की मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुए खुलासे के बाद हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने भी उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी. परिजनों ने हरियाणा के ही एक नेता पर आरोपियों की मदद करने के आरेप भी लगाए थे.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.