![Small Stock Big Return: इन 8 छोटकू शेयर ने 4 साल में 1 लाख को 10 करोड़ तक बनाया, जानिए एक-एक का नाम](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6777f29c6c070-small-cap-stocks-photo-ai-032214757-16x9.jpg)
Small Stock Big Return: इन 8 छोटकू शेयर ने 4 साल में 1 लाख को 10 करोड़ तक बनाया, जानिए एक-एक का नाम
AajTak
Small-Cap Stocks: आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि कम से कम 8 स्मॉल-कैप शेयरों ने पिछले 4 वर्षों में असाधारण रिटर्न दिए हैं, जिसकी कल्पना एक आम निवेशक नहीं कर सकता.
शेयर बाजार (Stock Market) में ऐसे शेयरों को हर कोई नहीं पकड़ पाता है, जो एक लाख को महज 4 साल में 10 करोड़ रुपये तक बना दे. हजारों में ऐसे एक शेयर होते हैं, जो इस तरह का रिटर्न देता है. शेयर बाजार के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि कम से कम 8 स्मॉल-कैप शेयरों ने पिछले 4 वर्षों में असाधारण रिटर्न दिए हैं, जिसकी कल्पना एक आम निवेशक नहीं कर सकता. जिन निवेशकों के पास इन 8 में से कोई एक स्टॉक होगा, वो महज 10 हजार रुपये निवेश कर करोड़पति बन गए होंगे.
चार साल में 107018% की तेजी दर्ज
इस सूची में हम आपको ऐसे आठ शेयरों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें जनवरी 2021 से अब तक 10,000% से अधिक की तेजी दर्ज की गई. इस लिस्ट में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर (Diamond Power Infrastructure) के शेयर टॉप पर हैं, जिसमें 1,07,018% की तेजी दर्ज की गई. इस कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2021 को सिर्फ 0.14 रुपये (यानी 14 पैसे) के थे, जो 1 जनवरी 2025 को बढ़कर 154.25 रुपये तक पहुंच गए. रिटर्न के हिसाब से देखें तो इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाने वालों का अब फंड बढ़कर 10.71 करोड़ रुपये हो गया होगा.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) है. इस शेयर का भाव जनवरी-2021 में महज 2.74 रुपये था, जिसमें अब 51,433 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,409.95 रुपये हो गया. यानी इन शेयर ने 4 साल में 51,434 गुना पैसा बनाकर दिया है.
इन चार वर्षों के दौरान इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज (Integrated Industries) के शेयर ने 329 गुना, सेजल ग्लास (Sejal Glass) के शेयर ने 145 गुना, त्रिशक्ति इंडस्ट्रीज (Trishakti Industries) के शेयर ने 124 गुना, एनआईबीई (NIBE) के शेयर ने 112 गुना, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals & Energy) के शेयर ने 105 गुना और पोलो क्वीन इंडस्ट्रियल एंड फिनटेक (Polo Queen Industrial & Fintech) के शेयर ने करीब 104 गुना रिटर्न दिया है.
2025 में कौन सेक्टर देगा मजबूत रिटर्न?
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.