Shukra Pradosh Vrat 2022: ज्येष्ठ माह का पहला प्रदोष व्रत आज, बनने जा रहे हैं तीन शुभ योग, जानें पूजन विधि
AajTak
Shukra Pradosh Vrat 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है. माना जाता है इस दिन पूजा करने और व्रत रखने से भगवान शिव का खास आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए जानते हैं भगवान शिव की पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.
Shukra Pradosh Vrat 2022: ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष का पहला प्रदोष व्रत 27 मई यानी आज है. प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. ये व्रत महीने में दो बार आता है एक शुक्ल पक्ष में तो एक कृष्ण पक्ष में. प्रदोष व्रत जब सोमवार के दिन आता है तो उसे सोम प्रदोष कहा जाता है. अगर प्रदोष व्रत शुक्रवार के दिन आता है तो उसे शुक्र प्रदोष कहा जाता है. आज शुक्र प्रदोष व्रत है.
प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त (Pradosh Vrat 2022 Shubh Muhurat)
प्रारम्भ - 27 मई 2022 सुबह 11 बजकर 47 मिनट से शुरू समाप्त - 28 मई 2022 दोपहर 1 बजकर 9 मिनट पर समाप्त
शुक्र प्रदोष व्रत शुभ योग (Shukra Pradosh Vrat Shubh Yog)
शुक्र प्रदोष व्रत के दिन सुबह से ही सौभाग्य योग शुरू हो चुका है. यह योग रात के 10 बजकर 9 मिनट तक रहेगा. इसके बाद से शोभन योग शुरू होगा. ये दोनों ही योग मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माने जाते हैं. इन दोनों ही योग में कार्य करना काफी मंगलकारी माना जाता है. इसके अलावा इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. सर्वार्थ सिद्धि योग 27 मई को सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर शुरू हो चुका है. यह योग पूरी रात तक रहेगा. इस योग में कोई भी कार्य करना काफी शुभ माना जाता है.
शुक्र प्रदोष व्रत के दिन इस तरह करें भगवान शिव की पूजा (Pradosh Vrat Puja Vidhi)
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.