Shoaib Akhtar: 'बल्लेबाजों को बंदर की तरह कूदते हुए देखना चाहता था...', शोएब अख्तर ने बाउंसर मारने के पीछे की बताई वजह
AajTak
पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया था. अख्तर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है.
शोएब अख्तर एक ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. शोएब अख्तर का शुमार दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में किया जाता था. शोएब अख्तर को बाउंसर बॉल से गहरा लगाव था और वह अपनी गति से बल्लेबाजों को मात देने का प्रयास करते थे. 2003 के विश्व कप में अख्तर ने निक नाइट को 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी थी, जो क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे तेज गेंद है.
अब शोएब अख्तर ने बल्लेबाजों को लगातार बाउंसर गेंद फेंकने के पीछा का राज बताया है. एक खेल वेबसाइट पर मोहम्मद कैफ के साथ बातचीत में अख्तर ने कहा, 'मैंने बाउंसर फेंके क्योंकि बल्लेबाजों को बंदरों की तरह कूदते हुए देखना अच्छा लगता था. झूठ नहीं बोलता, मैं बल्लेबाजों को सिर पर मारना चाहता था क्योंकि मेरे पास गति थी. यह एक तेज गेंदबाज होने का लाभ है, यह बस होना था.'
आगे बाउंसरों के प्रति अपने जुनून के बारे में बताते हुए अख्तर ने कहा कि उन्होंने बल्लेबाजों को आतंकित करने के लिए उनका इस्तेमाल किया क्योंकि उनका मानना था कि बल्लेबाज मिरर में चेहरा देखते समय उन्हें जरूर याद रखेगा. अख्तर ने कहा, 'आप निश्चित रूप से फुलर गेंदबाजी नहीं करेंगे. बॉल शरीर पर मारा जाना चाहिए, ताकि शरीर पर सूजन दिखे. जब भी बल्लेबाज खुद को आईने में देखे तो वह मुझे याद करे.'
कैफ ने कही ये बात -
मोहम्मद कैफ ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के लंबे गेंदबाजी रन-अप के बारे में एक मजेदार कहानी का भी खुलासा किया, जब साल 1999 में कैफ कोच्चि में एक अभ्यास मैच में उनका सामना करने जा रहे था. कैफ ने कहा, मैं सोच रहा था कि मैं चाय पी के आ सकता जब तक वह गेंदबाजी क्रीज पर पहुंचेंगे.'
शोएब का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.