Shinde Vs Uddhav: उद्धव ने बदली चाल, कौन होगा बेहाल? देखिए हल्ला बोल
AajTak
शिवसेना बागियों के साथ पहले समझौते के मूड में दिखाई दे रही थी. एकनाथ शिदे को उद्धव ठाकरे ने चौबीस घंटे का वक्त दिया था. अब चौबीस घंटे बीत जाने के बाद उद्धव के तेवर बदल गए हैं. अब वो चुनौती भी दे रहे हैं और चेतावनी भी. उधर, एकनाथ शिंदे भी डटे हुए हैं. गुवाहाटी में उनके समर्थकों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसा लग रहा है कि दोनों ने ऐलान कर दिया है कि 'मैं झुकेगा नहीं'. शिवसेना कार्यकर्ताओं की नाराजगी बढने लगी है और एकनाथ शिंदे के खिलाफ जो गुस्सा दबा हुआ था वो सामने आने लगा है. अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए हल्ला बोल.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.