![Share Market Open: ब्याज दरें बढ़ने के बाद नहीं थम रही बिकवाली, खुलते ही बिखर गया शेयर बाजार](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202205/share_fall-sixteen_nine.jpg)
Share Market Open: ब्याज दरें बढ़ने के बाद नहीं थम रही बिकवाली, खुलते ही बिखर गया शेयर बाजार
AajTak
इससे पहले गुरुवार को बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली थी. गुरुवार को दिन के कारोबार में एक समय सेंसेक्स करीब 900 अंक चढ़कर 56,566.80 अंक तक पहुंच गया था. दोपहर के बाद बाजार ने गोता लगा दिया. बंद होने से पहले एक समय बाजार रेड जोन में भी चला गया था और सेंसेक्स 55,613.82 अंक तक गिर गया था.
Stock Market Update: दशकों के उच्च स्तर पर पहुंची महंगाई को काबू करने के लिए दुनिया भर के सेंट्रल बैंक आक्रामक तरीके से ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं. इसका सबसे ज्यादा नुकसान शेयर बाजार को उठाना पड़ रहा है. रेट हाइक के ताजा एपिसोड के बाद इन्वेस्टर्स की बिकवाली थमने का नाम ही नहीं ले रही है. सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को जैसे ही बाजार खुला, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों औंधे मुंह गिर गए.
प्री-ओपन में 800 अंक गिरा सेंसेक्स
प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) से ही बाजार के बुरे हाल का संकेत मिल रहा था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 800 अंक तक गिरा हुआ था. सिंगापुर में SGX Nifty भी 1.83 फीसदी की बड़ी गिरावट में था. जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, सेंसेक्स करीब 750 अंक गिर गया और 55 हजार अंक के स्तर से भी नीचे आ गया. निफ्टी भी खुलते ही 290 अंक नीचे आ गया. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा गिर चुका था और 54,800 अंक से नीचे ट्रेड कर रहा था. निफ्टी 260 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 16,400 अंक से थोड़ा ऊपर कारोबार कर रहा था.
कल बाजार में रही थी भारी उथल-पुथल
इससे पहले गुरुवार को बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली थी. गुरुवार को दिन के कारोबार में एक समय सेंसेक्स करीब 900 अंक चढ़कर 56,566.80 अंक तक पहुंच गया था. दोपहर के बाद बाजार ने गोता लगा दिया. बंद होने से पहले एक समय बाजार रेड जोन में भी चला गया था और सेंसेक्स 55,613.82 अंक तक गिर गया था. जब कारोबार समाप्त हुआ तब सेंसेक्स 33.20 अंक (0.06 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 55,702.33 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी महज 5.05 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,682.65 अंक पर बंद हुआ था.
ब्याज दरें बढ़ा रहे सारे सेंट्रल बैंक
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.