Share Market Open: फिर टूटा बाजार, Sensex में 500 अंक से ज्यादा गिरावट
AajTak
Share Market Open : लगातार दो दिन अच्छी बढ़त के बाद सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार टूटकर खुले. शुरुआती करोबार में BSE Sensex और NSE Nifty दोनों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
Share Market Open: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ खुले. BSE Sensex जहां करीब 400 अंक टूटकर खुला, वहीं NSE Nifty की शुरुआत भी रेड जोन में रही. इससे पहले लगातार दो दिन बाजार में बढ़िया बढ़त दर्ज की गई.
सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटा बीएसई सेंसेक्स पर कारोबार की शुरुआत गुरुवार को 57,531.95 अंक पर हुई. जबकि गुरुवार को यह 57,911.68 अंक पर बंद हुआ था. इस तरह बाजार में आरंभ से ही गिरावट का रुख देखा गया. इसकी बड़ी वजह सप्ताह के आखिरी दिन निवेशकों का बड़े स्तर पर बिकवाली करना रहा. सुबह के कारोबार में 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 502.18 अंक की गिरावट के साथ 57,409.50 अंक पर रहा.
निफ्टी में 150 अंक की गिरावट इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी भारी गिरावट के साथ 17,242.75 अंक पर खुला. जबकि गुरुवार को ये 17,392.60 अंक पर बंद हुआ था. सुबह के कारोबार में ये गिरावट और बढ़ गई और 9 बजकर 45 मिनट पर ये 150 अंक से ज्यादा गिरकर 17, 230.80 अंक पर आ गया.
(ये खबर अपडेट हो रही है)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.