
Shan Masood Pakistan T20 World Cup: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, सिर पर लगी बॉल, ये स्टार प्लेयर अस्पताल पहुंचा
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन का आगाज कल (22 अक्टूबर) होगा. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया और पाकिस्तान अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेंगी. इससे पहले ही पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज शान मसूद चोटिल हो गए. उनके सिर पर बॉल लगी है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया...
Shan Masood Pakistan T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन की शुरुआत करने से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान टीम को अपना पहला मैच भारतीय टीम के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है. मगर उससे पहले ही टीम का एक स्टार प्लेयर चोट लगने के कारण अस्पताल पहुंच गया है.
यह स्टार बल्लेबाज शान मसूद है, जिसे नेट प्रैक्टिस के दौरान सिर पर बॉल लगी है. इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाकिस्तान को रविवार को ही भारत के खिलाफ मैच खेलना है, लेकिन शान मसूद को चोट लगने से टीम को बड़ा झटका लगा है.
शान मसूद का वीडियो भी वायरल हुआ
सोशल मीडिया पर शान मसूद का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें चोट लगने के बाद जमीन पर लेटे दिखाया गया है. वीडियो में देख सकते हैं कि शान मसूद को पाकिस्तानी प्लेयर्स और स्टाफ घेर लेते हैं. इसी दौरान फिजियो और मेडिकल स्टाफ उनका तुरंत ही ट्रिटमेंट भी करते हैं, लेकिन फिर उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जाता है, ताकी चोट की गंभीरता का पता चल सके.
बता दें कि शान मसूद पाकिस्तान टीम के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में नेट प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी दौरान मोहम्मद नवाज की एक शॉट बॉल उनके सिर के दाईं तरफ आकर लगी. हालांकि यह चोट कितनी खतरनाक होगी, यह तो अभी स्पष्ट नहीं हो सकता है. फिलहाल, स्कैन की रिपोर्ट आने का इंतजार है.
Update: قومی کھلاڑی شان مسعود کو پریکٹس کے دوران شدید تیز گیند لگی اور گیند شان مسعود کے منہ پر لگی... پی سی بی میڈیکل پینل شان مسعود کا مکمل معائنہ کررہا ہے Get well soon bro @shani_official#PakistanCricket #PAKvIND #ShanMasood pic.twitter.com/jm064UWlPR

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.