Shaheen Afridi and Babar Azam: पाकिस्तानी गेंदबाज ने पहले पैर तोड़ा, फिर अफगानी प्लेयर का हाल जानने पहुंचे शाहीन-बाबर
AajTak
चोट के बाद वापसी करते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने वॉर्म-अप मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बजा दी. आफरीदी ने तेज यॉर्कर से अफगानिस्तानी ओपनर रहमानुल्ला गुरबाज के बाएं पैर का अंगूठा तोड़ दिया. हालांकि बाद में शाहीन और बाबर आजम ने ड्रेसिंग रूम में जाकर गुरबाज का हाल भी जाना...
Shaheen Afridi and Babar Azam: पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आगाज से पहले सभी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. चोट के बाद वापसी करते हुए शाहीन ने वॉर्म-अप मैच में घातक गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी तेज यॉर्कर से अफगानिस्तानी ओपनर रहमानुल्ला गुरबाज के पैर का अंगूठा तोड़ दिया था.
यह बात बुधवार (19 अक्टूबर) की थी. चोटिल गुरबाज को पीठ पर उठाकर मैदान के बाहर ले जाना पड़ा था. हालांकि मैच के बाद शाहीन और पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने ड्रेसिंग रूम में जाकर गुरबाज का हालचाल जाना. तब गुरबाज के पैर पर पट्टी बंधी थी.
शाहीन, बाबर और गुरबाज के फोटोज वायरल
मैच के बाद कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इसमें देखा जा सकता है कि शाहीन आफरीदी और बाबर आजम अफगानी टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे हैं. यहां जाकर उन्होंने गुरबाज से बात की और उनका हालचाल जाना. फोटोज देखकर ऐसा लग रहा जैसे बाबर और शाहीन ने सॉरी भी बोला होगा.
बता दें कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच भारत के खिलाफ ही 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलना है. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले मेलबर्न में खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों अलग-अलग ग्रुप में हैं.
Shaheen Shah Afridi and Babar Azam with Rahmanullah Gurbaz after the game. The Afghanistan opener injured his foot after a toe-crushing Shaheen yorker.#PAKvAFG | #T20WorldCup pic.twitter.com/puKJDMhpUV
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.