
Shaheen Afridi and Babar Azam: पाकिस्तानी गेंदबाज ने पहले पैर तोड़ा, फिर अफगानी प्लेयर का हाल जानने पहुंचे शाहीन-बाबर
AajTak
चोट के बाद वापसी करते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने वॉर्म-अप मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बजा दी. आफरीदी ने तेज यॉर्कर से अफगानिस्तानी ओपनर रहमानुल्ला गुरबाज के बाएं पैर का अंगूठा तोड़ दिया. हालांकि बाद में शाहीन और बाबर आजम ने ड्रेसिंग रूम में जाकर गुरबाज का हाल भी जाना...
Shaheen Afridi and Babar Azam: पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आगाज से पहले सभी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. चोट के बाद वापसी करते हुए शाहीन ने वॉर्म-अप मैच में घातक गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी तेज यॉर्कर से अफगानिस्तानी ओपनर रहमानुल्ला गुरबाज के पैर का अंगूठा तोड़ दिया था.
यह बात बुधवार (19 अक्टूबर) की थी. चोटिल गुरबाज को पीठ पर उठाकर मैदान के बाहर ले जाना पड़ा था. हालांकि मैच के बाद शाहीन और पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने ड्रेसिंग रूम में जाकर गुरबाज का हालचाल जाना. तब गुरबाज के पैर पर पट्टी बंधी थी.
शाहीन, बाबर और गुरबाज के फोटोज वायरल
मैच के बाद कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इसमें देखा जा सकता है कि शाहीन आफरीदी और बाबर आजम अफगानी टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे हैं. यहां जाकर उन्होंने गुरबाज से बात की और उनका हालचाल जाना. फोटोज देखकर ऐसा लग रहा जैसे बाबर और शाहीन ने सॉरी भी बोला होगा.
बता दें कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच भारत के खिलाफ ही 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलना है. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले मेलबर्न में खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों अलग-अलग ग्रुप में हैं.
Shaheen Shah Afridi and Babar Azam with Rahmanullah Gurbaz after the game. The Afghanistan opener injured his foot after a toe-crushing Shaheen yorker.#PAKvAFG | #T20WorldCup pic.twitter.com/puKJDMhpUV

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.