Schools Closed: ठंड बढ़ने पर पटना में 11 जनवरी तक बंद हुए स्कूल, सिर्फ इन छात्रों को बुलाया
AajTak
Schools closed: पटना में कड़ाके की ठंड के चलते जिलाधिकारी ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम दर्ज किया जा रहा है.
Schools Closed: कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है. मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि बिहार शीत लहर की चपेट में है और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम दर्ज किया गया है. भीषण ठंड के कारण पटना जिला प्रशासन ने एक आदेश में कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने को कहा है.
पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्री स्कूल/ आंगनबाड़ी केंद्रों समेत कक्षा आठवीं तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. हालांकि, शिक्षकों को अपने निर्धारित समय पर स्कूल में उपस्थित रहना होगा. इस कदम का उद्देश्य बच्चों को ठंड से होने वाले नुकसान से बचाना है, जबकि स्कूल प्रशासन की गतिविधियां जारी रहेंगी.
कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों का स्कूल टाइम बदला
जिन छात्रों की कक्षाएं नौवीं से ऊपर हैं, उनके लिए स्कूल का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक निर्धारित किया गया है. यह व्यवस्था सुनिश्चित करती है कि बड़े बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, लेकिन वे भी सुबह की ठंड से बच सकें.
बिहार के कई हिस्सों में 6.7 डिग्री तक लुढ़का पारा
बिहार में दिन में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा और मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन दिनों में कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को राज्य में सबसे कम तापमान मोतिहारी में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद सारण (6.9 डिग्री सेल्सियस), डेहरी (7 डिग्री सेल्सियस), समस्तीपुर (9.2 डिग्री सेल्सियस), वैशाली (9.8 डिग्री सेल्सियस) और पटना (10 डिग्री सेल्सियस) का स्थान रहा. कई अन्य स्थानों पर भी ठंड का असर देखने को मिला. सहरसा, बांका, वाल्मीकिनगर, दरभंगा और किशनगंज में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस और 10.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
What Is Honey Scam: इन दिनों एक नए स्कैम की चर्चा हो रही है, जिसकी शुरुआत टेक्नोलॉजी जगत से हुई है. दरअसल, हनी एक ब्राउजर एक्सटेंशन है, जो यूजर्स को बेस्ट कूपन ऑफर करने का दावा करता है. इस बाउजर एक्सटेंशन का प्रमोशन कई इंफ्लूएंसर्स ने किया था और अब सामने आया है कि ये ब्राउजर यूजर्स के साथ-साथ इंफ्लूएंसर्स के साथ भी ठगी कर रहा है.
दुबई के एक रेस्टोरेंट में शूट हुए 13 सेकंड के वीडियो में एक महिला नकाब पहनकर खाना खाती दिख रही है. कैमरे के पीछे से हंसी सुनाई देती है, जिससे अंदेशा है कि महिला का मजाक उड़ाया गया. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने दुबई पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की. इसे संस्कृति और महिलाओं की गरिमा का अपमान बताया जा रहा है.