SBI का धमाल... हफ्ते भर में किया ऐसा कमाल, शेयर होल्डर्स ने छाप डाले ₹45000 करोड़!
AajTak
SBI Share ने बीते सप्ताह तूफानी रफ्तार से भागते हुए 816.90 रुपये के नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया. शेयर में तेजी के चलते SBI Market Cap भी बढ़कर 7,15,218.40 करोड़ रुपये हो गई.
बीता सप्ताह शेयर बाजार (Share Market) के लिए खासा अच्छा साबित हुआ है, सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से छह के मार्केट कैपिटलाइजेशन में जबरदस्त 1.30 लाख करोड़ रुपये का उछाल दर्ज किया गया है. इस अवधि में सबसे ज्यादा फायदे में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के निवेशकों को हुआ. हफ्तेभर के कारोबार में ही शेयर होल्डर्स को ताबड़तोड़ 45,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है. वहीं दूसरी ओर देश की सबसे मूल्यवान कंपनी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर होल्डर्स को घाटा उठाना पड़ा है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों (Sensex Top-10 Firms) की जिन सात कंपनियों की मार्केट वैल्यू में इजाफा हुआ है, उनमें SBI, ICICI Bank, Bharti Airtel, ITC, LIC और Infosys शामिल है. वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी की Reliance, टाटा ग्रुप की TCS समेत HDFC Bank और HUL का मार्केट कैप घटा है.
SBI के शेयर ने छुआ नया हाई
बीते सप्ताह BSE Sensex 641.83 अंक या 0.87 फीसदी चढ़ा था. इस बीच भारतीय स्टेट बैंक के शेयर (SBI Share) तूफानी रफ्तार से भागे और नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए. एसबीआई स्टॉक ने 816.90 रुपये का हाई लेवल छू लिया था. शेयर में आई तेजी के चलते बैंक की मार्केट वैल्यू (SBI Market Cap) में भी जोरदार इजाफा देखने को मिला और ये बढ़कर 7,15,218.40 करोड़ रुपये हो गई. इस हिसाब से हफ्तेभर के कारोबारी दिनों में एसबीआई के निवेशकों ने 45,158.54 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली.
इस बैंक के निवेशकों की भी मौज
स्टेट बैंक के साथ ही प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैपिटल (ICICI Bank MCap) भी 28,726.33 करोड़ रुपये बढ़कर 7,77,750.22 करोड़ रुपये हो गया. पिछले हफ्ते कमाई कराने के मामले में ये दूसरे नंबर पर रहा. इसके अलावा अपने निवेशकों पर पैसों की बारिश करने वाली कंपनियों में टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल भी शामिल रही और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (Bharti Airtel MCap) 20,747.99 करोड़ रुपये की उछाल के साथ बढ़कर 7,51,406.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.