Sarkari Pension Scheme: 40 की उम्र तक मौका... फिर पछताएंगे! 210 रुपये जमाकर पाएं 5 हजार महीने पेंशन
AajTak
बुढ़ापे में आपको किसी पर आर्थिक रूप से निर्भर नहीं रहना पड़े इसके लिए सरकार पेंशन स्कीम चला रही है. नए साल में आप इस स्कीम में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इस सरकारी पेंशन योजना के तहत हर माह 5000 रुपये तक की पेंशन मिलती है.
नए साल (New Year 2022) आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. लोग नए साल में अपने फ्यूचर को लेकर कई तरह की प्लानिंग करते हैं. आप भी अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. अगर आप रिटायरमेंट (Retairment) के बाद किसी पर आर्थिक रूप से निर्भर नहीं रहना चाहते हैं, तो नए साल से अटल पेंशन योजना में निवेश की शुरुआत कर दीजिए. 2022 में अभी कुछ दिन बचे हैं इसलिए अभी से प्लानिंग शुरू कर दीजिए और नए साल में निवेश की शुरुआत कर दीजिए. अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme) में आप हर महीने एक छोटी सी राशि निवेश कर अपने बुढ़ापे को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं.
हर महीने मिलेगा पांच हजार का पेंशन
अटल पेंशन स्कीम एक सरकारी योजना है. इस सरकारी पेंशन स्कीम में निवेश कर आप हर महीने 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की राशि पेंशन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं. सरकार ने अक्टूबर के महीने में इस स्कीम के नियम में कुछ बदलाव किए थे. सरकार के नए नियम के अनुसार इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले लोग (Taxpayers) इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं. 1 अक्टूबर 2022 से ये बदलाव लागू हो चुका है. अटल पेंशन योजना में निवेश करने वालों को इनकम टैक्स में छूट का प्रावधान है.
कौन कर सकता है निवेश?
अटल पेंशन स्कीम की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप जितनी कम उम्र में इस स्कीम में निवेश की शुरुआत करेंगे, आपको उतना अधिक फायदा मिलेगा. नियम के अनुसार 18 साल से 40 साल तक की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक (सिर्फ इनकम टैक्सपेयर्स छोड़कर ) सरकार की इस पेंशन योजना से जुड़ सकता है. 60 साल की उम्र के बाद वो 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का पेंशन उठा सकता है.
टैक्स बेनिफिट मिलता है
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.