
Sarfaraz Khan: 24 साल के सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में मचाई तबाही, टेस्ट टीम में दे रहे दस्तक!
AajTak
सरफराज खान लगातार घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी टीम इंडिया के लिए मजबूत कर रहे हैं. ईरानी ट्रॉफी में भी सरफराज ने शानदार शतक जड़ा है और अपनी टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की.
ईरानी ट्रॉफी में सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच एकतरफा मुकाबला देखने को मिल रहा है. पहली पारी में सिर्फ 98 के स्कोर पर आउट हुई सौराष्ट्र के सामने रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहाड़-सा स्कोर बनाया है. इस पारी में टीम के हीरो 24 साल के सरफराज खान रहे, जो लगातार घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रेस्ट ऑफ इंडिया ने अपनी पहली पारी में 374 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. टीम की ओर से सरफराज खान ने 138 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 178 बॉल में 20 चौके लगाए और 2 छक्के जमाए. सरफराज की पारी के दमपर ही रेस्ट ऑफ इंडिया ने करीब पौने चार सौ रनों का स्कोर बनाया. सरफराज खान के अलावा इस मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से कप्तान हनुमा विहारी ने 82, सौरभ कुमार ने 55 रनों की पारी खेली. अगर सरफराज खान की बात करें तो वह इस साल लगातार घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी को मज़बूत कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में छा गए सरफराज सरफराज के घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड की बात करें तो वह अभी तक 28 मैच में करीब 80 की औसत से 2790 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 8 अर्धशतक जमाए हैं. इस सीजन में वह रणजी ट्रॉफी में 982 रन बना चुके हैं, जबकि दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने 161 रन बनाए थे. इसके अलावा न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ भी बेहतर प्रदर्शन किया था. अगर बड़े मुकाबलों में सरफराज खान के प्रदर्शन को देखें तो वह रणजी ट्रॉफी फाइनल में 134, दिलीप ट्रॉफी फाइनल में 127 और ईरानी ट्रॉफी में 138 रनों की पारी खेल चुके हैं. ऐसे में 24 साल की उम्र में प्रेशर गेम में इस तरह बड़े स्कोर बनाना उनके परिपक्व होने के लक्षण दिखाता है. टेस्ट टीम के लिए ठोक रहे हैं दावा सरफराज खान का लगातार बेहतर प्रदर्शन उनकी टीम इंडिया की दावेदारी को मजबूत करता है. भारतीय टेस्ट टीम अभी मिडिल ऑर्डर में बदलाव से गुजर रही है, जहां चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का रिप्लेसमेंट ढूंढा जा रहा है. ऐसे में सरफराज खान इस रोल के लिए फिट बैठते दिखते हैं.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.