
Samsung Galaxy S25 Ultra Hands On: प्योर अल्ट्रा एक्सपीरिएंस, इंटीग्रेटेड AI ने बनाया नेक्स्ट लेवल
AajTak
Galaxy S25 Ultra Hands On: सैमसंग ने Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने एक नए स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge का भी टीजर दिखाया और फोन शोकेस किया. हालांकि Galaxy S25 Edge के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. मैंने S25 Ultra यूज किया और आपको अपना एक्स्पीरिएंस बताता हूं.
Samsung Galaxy S25 Ultra भारत में लॉन्च हो गया है. इसकी कीमत उतनी ही है जिस दाम में Galaxy S24 Ultra को बीते साल लॉन्च किया गया था. ये ब्रांड का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसमें दमदार फीचर्स दिए गए हैं. ये हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 200MP कैमरा के साथ आता है. इस फोन को थोड़े समय तक यूज करने के बाद मैं आपको बता रहा हूं कि फोन शुरुआती इस्तेमाल में कैसा लगा है.
Samsung Galaxy S25 Ultra के डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेगा. अब ये फ्लैट एजेज के साथ आता है और पूरा बॉक्सी डिजाइन है. फोन साइज में Galaxy S24 Ultra के मुकाबले छोटा और लाइट वेट है. हालांकि, डिस्प्ले एरिया उससे बड़ा है और अब इसमें 6.9 इंच का डिस्प्ले मिलता है.
बेजल्स कम होने की वजह से ये Samsung Galaxy S24 Ultra के मुकाबले छोटा नजर आता है. टाइटैनियम के यूज़ से ये हल्का और ज्यादा ड्यूरेबल है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla Armour 2 दिया गया है.
Snapdragon 8 Elite दिया है चिपसेट
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है. हालांकि कंपनी ने इसे अपने हिसाब से ट्यून किया है, इसलिए इसे Snapdragon 8 Elite for Galaxy Devices कहा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy सीरीज के 3 नए फोन लॉन्च, AI मैजिक के अलावा और क्या है खास, देखें First Look

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.