
Samsung Galaxy Ring पर बंपर ऑफर, मिल रहा 10 हजार रुपये का डिस्काउंट
AajTak
Samsung Galaxy Ring Discount Code: सैमसंग की स्मार्ट रिंग पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. इस ऑफर का फायदा उठाकर आप रिंग को सस्ते में खरीद सकते हैं. इस रिंग पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी ये डिस्काउंट कूपन के रूप में दे रही है. अगर आप स्मार्ट रिंग खरीदना चाहते हैं, तो ये अच्छा मौका है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Samsung Galaxy Ring पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुई थी. ये कंपनी की पहली स्मार्ट रिंग है, जो प्रीमियम बजट में आती है. ये स्मार्ट रिंग हार्ट रेट मॉनिटरिंग, रेस्पिरेटरी रेट, स्पील पैटर्न और दूसरी डिटेल्स को ट्रैक करती है. कंपनी ने इसको 38,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था, जो अब डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है.
रिंग पर मिल रहे डिस्काउंट का फायदा उठाकर आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं. ये डिस्काउंट कूपन के रूप में मिल रहा है. अगर आप एक स्मार्ट रिंग खरीदना चाहते हैं, तो सैमसंग रिंग पर विचार कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Galaxy Ring पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस डिस्काउंट के बाद Samsung Galaxy Ring की कीमत 38,999 रुपये से घटकर 28,999 रुपये हो जाती है. सैमसंग की रिंग पर ये अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है. इस ऑफर का फायदा Samsung Shop या वेबसाइट पर मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 हुआ सस्ता, इतने हजार रुपये कम हुई कीमत
इसके लिए आपको GALAXYRING कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा. इस डिस्काउंट का फायदा फिलहाल दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर नहीं मिल रहा है. वैसे इस रिंग को आप Amazon, Flipkart और दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी रिंग को आप ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं. तीनों ही टाइटैनियम फिनिश के साथ आते हैं. इस रिंग को आप 5 से 15 तक के साइज में खरीद सकते हैं. कंपनी फ्री साइजिंग किट भी ऑफर करती है, जिसके आधार पर आप सही साइज को चुन सकते हैं.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.