Samsung ने किया Apple को 'ट्रोल', iPhone 14 में नहीं मिलेंगे ये फीचर्स, जानिए क्या है मामला
AajTak
Samsung vs Apple: iPhone 14 सीरीज की लॉन्च से पहले सैमसंग ने ऐपल को ट्रोल किया है. सैमसंग ने एक ऐड जारी किया है, जिसमें गैलेक्सी S22 Ultra औप Galaxy Z flip 4 को फ्लॉन्ट किया है. इन दोनों फोन्स के जरिए कंपनी ने ऐपल की अपकमिंग सीरीज को ट्रोल करने की कोशिश की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
ऐपल की iPhone 14 सीरीज अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज में कंपनी चार हैंडसेट लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज के लॉन्च से पहले सैमसंग ने ऐपल का एक बार फिर मजाक उड़ाया है. Samsung ने एक ऐड जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि सैमसंग डिवाइस नहीं होने से कंज्यूमर्स क्या-क्या मिस कर रहे हैं.
इस ऐड का टाइटल Buckle Up है, जिसमें सिर्फ Samsung Galaxy Z Flip 4 और Galaxy S22 Ultra को शोकेस किया गया है. क्योंकि इन दोनों ही हैंडसेट की कीमत iPhone 14 Pro के आसपास होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 14 Pro हैंडसेट 1000 डॉलर या इससे ज्यादा की कीमत पर लॉन्च हो सकता है.
Galaxy Z Flip 4 डिजाइन के मामले में यूनिक है. वहीं Galaxy S22 Ultra में 108MP के मेन लेंस वाला कैमरा दिया गया है. इस फोन में सुपर जूम फीचर मिलता है और इसे ऐड के टीजर में दिखाया भी गया है. अगले हफ्ते Apple अपने iPhone 14 लाइनअप को लॉन्च करने वाला है.
इस लाइनअप के साथ कंपनी ऐपल वॉच मॉडल और नए iPad Pro मॉडल्स को लॉन्च कर सकती है. यह कोई पहला मौका नहीं है जब सैमसंग ने ऐपल को ट्रोल करने की कोशिश की है.
इस ऐड की टैगलाइन में This innovation is not coming to an iPhone near you (यह इनोवेशन एक आईफोन में जल्दी नहीं मिलने वाला है). खौर ब्रांड्स का एक दूसरे को ट्रोल करना हम कई बार देख चुके हैं.
ऐपल की नेक्स्ट सीरीज यानी iPhone 14 सीरीज में हमें चार मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं. इस बार कंपनी मिनी वर्जन को ड्रॉप कर सकती है. इसकी जगह पर हमें एक मैक्स या फिर प्लस वर्जन देखने को मिल सकता है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.