Samsung के Flip 5 और Fold 5 का जलवा, 28 घंटों में बुक हुए 1 लाख 'लखकटिया फोन्स'
AajTak
Samsung Galaxy Z Flip 5 Pre-booking: सैमसंग के फ्लिप और फोल्ड फोन्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कंपनी ने इन फोन्स की प्रीबुकिंग डिटेल्स शेयर की है, जिसके मुताबिक इन फोन्स को 1 लाख प्रीबुकिंग महज 28 घंटे में मिल गई थी. इन फोन्स को कंपनी ने 26 जुलाई को लॉन्च किया था. इनकी सेल 18 अगस्त 2023 से शुरू होगी. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
सैमसंग ने हाल में ही अपने फोल्डिंग फोन्स- Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 को लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोन्स को यूजर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी की मानें तो महज 28 घंटों में इन स्मार्टफोन्स को 1 लाख प्रीबुकिंग मिली है. सैमसंग ने बताया है कि यूजर्स को उनके फोन्स 11 अगस्त से मिलने लगेंगे.
Samsung Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 को कंपनी ने 26 जुलाई 2023 को लॉन्च किया है. कंपनी ने लॉन्च के अगले दिन ही इनका प्रीऑर्डर लेना शुरू कर दिया था. इन दोनों फोन्स ने अपने पिछले वर्जन यानी Galaxy Z Flip 4 और Fold 4 की प्रीबुकिंग के आंकड़ों को पार कर लिया है. इन्हें पिछले वर्जन के मुकाबले 170 परसेंट ज्यादा प्री-बुकिंग मिली है.
सैमसंग इन स्मार्टफोन्स पर 10 अगस्त की रात 11.59 तक प्रीऑर्डर एक्सेप्ट कर रहा है. प्रीबुक करने वाले कंज्यूमर्स को 8000 रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक कार्ड पर मिलेगा. Fold 5 की प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को 256GB से 512GB तक का स्टोरेज अपग्रेड फ्री मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Z Fold 5 और Flip 5, मिलते हैं गजब के फीचर्स, जानिए कीमत
इन स्मार्टफोन्स को आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और एक्सक्लूसिव स्टोर्स से प्रीऑर्डर कर सकते हैं. Samsung Galaxy Z Flip 5 की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं Galaxy Z Fold 5 की कीमत 1,54,999 रुपये से शुरू होती है. ये फोन्स के स्टैंडर्ड प्राइस हैं. इसमें कोई भी बैंक ऑफर और दूसरी डिटेल्स शामिल नहीं हैं.
Samsung Galaxy Z Flip 5 में आपको डुअल स्क्रीन मिलती है. इसकी मेन स्क्रीन 6.7-inch का Dynamic AMOLED पैनल है. वहीं कवर स्क्रीन 3.4-inch का Super AMOLED डिस्प्ले है. फोन में 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 10MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.